उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Nagar Nigam : वेंडिंग जोन की जिम्मेदारी अब पार्षदों को, अपने क्षेत्र में स्थान बताकर लगवाएंगे दुकानें, बढ़ेगी आय

राजधानी में जल्द ही वेंडिंग जोन के नाम पर अवैध दुकानें व अतिक्रमण की समस्या (Lucknow Nagar Nigam) समाप्त हो सकेगी. इसके लिए लखनऊ नगर निगम प्रशासन ने पार्षदों के माध्यम से बेहतर कार्य करने की योजना तैयार की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 8:18 AM IST

Updated : Oct 10, 2023, 5:15 PM IST

वरिष्ठ संवाददाता धीरज त्रिपाठी की खास रिपोर्ट

लखनऊ : नगर निगम प्रशासन ने अब वेंडिंग जोन की व्यवस्था को पार्षदों की जिम्मेदारी से आगे बढ़ाने की कार्ययोजना (Lucknow Nagar Nigam) बनाई है. अब पार्षदों की जिम्मेदारी होगी कि वह लोग खाली जगह को बताकर जोनल अधिकारी के स्तर पर वेंडिंग जोन की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे. इसको लेकर महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश पर पूरी कार्ययोजना बनाई गई है. व्यवस्थित वेंडिंग जोन बनाने से नगर निगम की आय भी बढ़ेगी और वेंडिंग जोन के नाम पर अवैध दुकानें व अतिक्रमण की समस्या भी समाप्त हो सकेगी.

पार्षद अपने क्षेत्र में स्थान बताकर लगवाएंगे दुकानें


लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने वेंडिंग जोन की व्यवस्था और पूरे शहर में भयंकर अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए पार्षदों के माध्यम से बेहतर कार्य करने की योजना तैयार की है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा है कि 'हमने अब वेंडिंग जोन को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने, दुकानदारों को स्थान देने और अतिक्रमण को हटाने के लिए पार्षदों को यह जिम्मेदारी देने की व्यवस्था सुनिश्चित की है. जल्द ही इस बारे में आदेश जारी करके पार्षदों के माध्यम से दुकान संचालित करने और पार्षदों के क्षेत्र में जहां जो स्थान खाली है वहां पर वेंडिंग जोन संचालित करने का काम किया जाएगा.'

पार्षद अपने क्षेत्र में स्थान बताकर लगवाएंगे दुकानें


महापौर ने कहा कि 'अतिक्रमण हटाकर व्यवस्थित तरीके से एक रंग रूप में दुकानों को खुलवाने का काम नगर निगम प्रशासन करेगा. पार्षदों के माध्यम से स्थान चिन्हित किए जाएंगे और फिर वेंडिंग जोन के अंतर्गत दुकानों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इससे नगर निगम के वेंडिंग जोन की सभी दुकान एक कलर की भी नजर आएंगी. इससे नगर निगम की आय भी बढ़ेगी और स्वच्छ भारत अभियान भी आगे बढ़ सकेगा. वेंडिंग जोन के अंतर्गत दुकान संचालित करने में दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन नगर निगम मुख्यालय में करना अनिवार्य होगा. इसके अंतर्गत वेंडिंग जोन में दुकानदार को ₹200 की रजिस्ट्रेशन फीस अदा करनी होगी. यह फीस पांच साल के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा ली जाएगी. इसके अलावा प्रतिमाह ₹600 भी नगर निगम को प्रत्येक दुकानदार को जमा करना होगा. राजधानी लखनऊ में इस समय 240 वेंडिंग जोन संचालित हो रहे हैं. नगर निगम के माध्यम से दुकानों का रजिस्ट्रेशन और उनसे प्रत्येक माह फीस लेने की व्यवस्था सुनिश्चित है. राजधानी के 240 वेंडिंग जोन के अंतर्गत 5481 दुकान संचालित हो रही हैं.'

पार्षद अपने क्षेत्र में स्थान बताकर लगवाएंगे दुकानें


महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि 'हमने पार्षदों के माध्यम से उनके क्षेत्र में वेंडिंग जोन की व्यवस्था सुनिश्चित करने और व्यवस्थित तरीके से दुकान संचालित करने की दिशा निर्देश दिए हैं. जल्द ही इस बारे में विस्तृत कार्य योजना बनाई जाएगी और यह काम शुरू कराया जाएगा. जिससे अतिक्रमण की समस्या भी समाप्त होगी और व्यवस्थित वेंडिंग जोन संचालित होने से नगर निगम की आय भी बढ़ेगी.'

यह भी पढ़ें : Lucknow Municipal Corporation : आबोहवा सुधारने के लिए नगर निगम ने जारी किए 150 करोड़ रुपए, यह होंगे काम

यह भी पढ़ें : पीएफ घोटाले में नगर निगम के दो और एक बैंककर्मी पर मुकदमा दर्ज, 79 कर्मचारियों की भविष्य निधि में हेराफेरी का है आरोप

Last Updated : Oct 10, 2023, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details