लखनऊ :नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ नगर निगम द्वारा 14 प्रकार की सेवाओं को ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी. इन सेवाओं के लिए निर्धारित शुल्क लिया जाएगा.
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि नागरिकों को सुविधाएं देने के लिए यह सुविधा शुरू की जा रही है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मोबाइल नंबर 6389300431 भी जारी किया है, जिस पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज कर सकता है. इस सेवा का शुभारंभ प्रदेश सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन ने किया.
यह होगी सुविधाएं
लखनऊ नगर निगम लोगों को देगा ये 14 सेवाएं - लखनऊ नगर निगम देगा 14 सेवाएं
लखनऊ नगर निगम द्वारा लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 14 प्रकार की सेवाओं को ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. इनमें मलबा उठाने, मलबा आपूर्ति, जलापूर्ति से लेकर तमाम सुविधाएं मौजूद हैं.
नगर आयुक्त ने बताया कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से मलबा उठाने, प्लॉट को भरने हेतु मलबा आपूर्ति, जलापूर्ति टैंकर 4000 लीटर, जलापूर्ति एसटीपी द्वारा ट्रीटेड वॉटर सप्लाई, खाली प्लॉट की सफाई, मोबाइल टॉयलेट, पेड़ कटिंग, समारोह आयोजन के पश्चात सफाई, फॉगिंग, कंपाउंड सैनिटाइजेशन नॉन कोविड-19, कुड़िया घाट पर फिल्म की शूटिंग पर शुल्क की व्यवस्था की गई है. ये सभी व्यवस्थाएं लेने के लिए नगर निगम के नंबर पर कॉल करना होगा. इसके बाद निर्धारित शुल्क बताया जाएगा. शुल्क जमा करने के बाद इस सुविधा का लाभ लखनऊ नगर के वासियों को मिलेगी.