उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम कल पेश करेगा पुनरीक्षित बजट

लखनऊ नगर निगम अपना पुनरीक्षित बजट शनिवार को पेश करेगा. इस बजट में नगर कार्यकारिणी कर में वृद्धि के साथ-साथ प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी. इसमें नगर निगम के सभी पार्षद, महापौर और नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

लखनऊ नगर निगम पेश करेगा अपना पुनरीक्षित बजट
लखनऊ नगर निगम पेश करेगा अपना पुनरीक्षित बजट

By

Published : Feb 26, 2021, 8:02 PM IST

लखनऊ: नगर निगम अपना पुनरीक्षित बजट 27 फरवरी को लखनऊ नगर निगम में पेश करेगा. इस बजट में नगर कार्यकारिणी कर में वृद्धि के साथ-साथ प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी. इस कार्यकारिणी के बजट में लखनऊ नगर निगम के सभी पार्षद, महापौर और नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

शनिवार को पेश होने वाले पुनरीक्षित बजट की मंजूरी 23 दिसंबर को ही मिल गई थी. इस पुनरीक्षित बजट में सड़कों के निर्माण पर 17,731 लाख, राजधानी के नालों की सफाई पर 850 लाख और नए कूड़ा घरों के निर्माण पर दो करोड़, ठेका सफाई पर 70 करोड़, रोड लाइट के नए कार्यों पर दो करोड़ के साथ-साथ शहरी मलिन बस्तियों के निर्माण पर भी 20 लाख रुपये खर्च किए जाने हैं.

इन मदों पर होगा खर्च
लखनऊ नगर निगम के शनिवार को पेश होने वाले पुनरीक्षित बजट में नए विद्युत शव दाह गृह, नए कल्याण मंडप बनाने के साथ-साथ बिल्डिंग जोन में सुविधाओं को बढ़ाने, नगर निगम के अमीनाबाद इंटर कॉलेज और अन्य स्मार्ट क्लास देश बनाने पर खर्च किए जाएंगे. इसके साथ ही शहर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में अटल स्मृति का निर्माण किए जाने के साथ-साथ रोड कटिंग की मरम्मत, पार्कों की दीवार निर्माण मरम्मत और रंगाई-पुताई पर पैसे खर्च किए जाएंगे.

कर्मचारियों के वेतन पर भी खर्च होंगे पैसे
23 दिसंबर को हुई नगर निगम की कार्यकारिणी समिति की बैठक में किसी नए कर और कर में वृद्धि का प्रस्ताव नहीं था. इसके साथ ही कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर 7 करोड़ रुपये बढ़ाते हुए 77 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके साथ ही कंप्यूटराइजेशन मत में संविदा सफाई कर्मचारियों के मानदेय के साथ-साथ डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए बढ़ाई गईं गाड़ियों पर भी बजट खर्च होगा. नगर निगम ने पुनरीक्षित बजट में 11 अरब 16 करोड़ 20 लाख रुपये के खर्च और आय मद में 11 अरब 16 करोड़ 95 लाख रुपये का प्रावधान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details