उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूली के लिए कसा शिकंजा, हर बुधवार को होगी समीक्षा बैठक - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूली के लिए अब अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अब हर बुधवार को हाउस टैक्स ज्यादा वसूली करने के लिए बैठक की जाएगी. साथ ही उसकी समीक्षा की जाएगी. इसमें कर विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मीटिंग में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

लखनऊ नगर निगम
लखनऊ नगर निगम

By

Published : Sep 23, 2020, 11:58 PM IST

लखनऊः नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूली के लिए अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अब हर बुधवार को हाउस टैक्स ज्यादा वसूली करने के लिए बैठक की जाएगी. साथ ही उसकी समीक्षा की जाएगी. इसमें कर विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मीटिंग में रहने के निर्देश दिए गए हैं. पहली बैठक जोन सात और दूसरी बैठक जोन आठ की होगी.

इस बारे में सभी जोनल अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं. नगर निगम ने अभी तक 2019 से कम वसूली की है. इसलिए मुख्य कर अधिकारी निर्धारण ने समीक्षा बैठक का निर्णय लिया है, ताकि कर वसूली को बढ़ाया जा सके. क्योंकि पिछली बार की तुलना में अभी काफी कम वसूली हुई है और अब नगर निगम बड़े बकायादारों को नोटिस के साथ उनका नाम सार्वजनिक भी करेगा, ताकि ये लोग जल्द से जल्द हाउस टैक्स भर दें.

वहीं मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह का कहना था कि हम लोग हाउस टैक्स वसूली के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं. अभी तक हम लोगों ने 105 कारोड़ तक की वसूली कर ली है, जो पिछले साल के मुकाबले 30 कारोड़ कम है, लेकिन अब वसूली में तेजी लाएंगे, ताकि पिछले साल से ज्यादा वसूली कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details