लखनऊ:लखनऊ नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग में प्रदेश भर में 12वां स्थान मिला था और अब इससे बेहतर स्थान लाने के नगर निगम भरसक प्रयास कर रहा है. इसी के मद्देनजर अब नगर निगम एक एप लॉन्च करने जा रहा है, जिससे शहर की स्वच्छता का पता लग सकेगा.
लखनऊ: अब एप के माध्यम से होगी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की निगरानी - municipal corporation will launch app
लखनऊ नगर निगम स्वच्छता को लेकर काफी अलर्ट नजर आ रहा है. नगर निगम डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर एक एप लॉन्च करने जा रहा है. एप की मदद से शहर में कूड़ा कलेक्शन को लेकर अपडेट मिल सकेगा. यानि इस एप के माध्यम से यह पता चल सकेगा कि कहां कूड़ा उठा है और कहां नहीं.
नगर निगम करेगा एप लॉच
आने वाले समय में व्यवस्थाएं और सुधरेंगी. सबसे बड़ी व्यवस्था है डोर टू डोर कूड़ा उठाने की. स्मार्ट सिटी के तहत एक एप बनाया जा रहा है. इस एप के आते ही पता लग जायेगा कि कहां कूड़ा उठा है और कहां नहीं उठा है. जहां कूड़ा नहीं उठेगा, वहां इन कर्मचारियों को निर्देश दिया जाएगा कि कूड़ा उठायें.
- संयुक्ता भाटिया, मेयर लखनऊ