लखनऊ:88 गांवों को लखनऊ नगर निगम की सीमा से जोड़ा गया है. पंचायती चुनाव के रिजल्ट आने के बाद नगर निगम की टीम द्वारा अब इन गांवों के 64 हजार 650 घरों को सैनिटाइज किया जाएगा.
नगर निगम नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत चलाए जा रहे से सैनिटाइजेशन अभियान के अंतर्गत नगर निगम सीमा में जोड़े गए नए 88 गांवों में शनिवार और रविवार को सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा. पहले दिन नगर निगम सीमा से लगे हुए 51 गांव और दूसरे दिन 37 गांव को सैनिटाइज किया जाएगा. 2 दिनों तक चलने वाले सैनिटाइजेशन अभियान में 64 हजार 650 घरों को चुना गया है. इसके साथ ही गांव में स्थित बैंक, मुख्य बाजार, पोस्ट ऑफिस, अस्पतालों और सार्वजनिक स्थलों को भी सैनिटाइज किया जाएगा.