उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम ने 150 सफाई वाहनों को दिखाई हरी झंडी - special cleaning campaign

लखनऊ नगर निगम ने बुधवार से विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की है. सफाई अभियान के दौरान नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर 150 वाहनों को रवाना किया.

विशेष सफाई अभियान
विशेष सफाई अभियान

By

Published : Oct 15, 2020, 1:19 AM IST

लखनऊ: नगर निगम लखनऊ ने बुधवार से विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की है. स्वच्छता संबंधी निर्देशों के क्रम में विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत 150 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने रवाना किया. वहीं नगर आयुक्त ने जोन 4 किदवई वार्ड में चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण किया और जागरूकता रैली भी निकाली. इस जागरूकता रैली के माध्यम से शहर वासियों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में रखने और नगर निगम के वाहनों को दिए जाने के लिए जागरूक किया गया.

विशेष सफाई अभियान के तहत अभी तक 32 वाहन एवं 300 सफाई कर्मी नियमित सफाई में लगे हैं. वहीं इस अभियान के तहत 150 नए वाहन सफाई अभियान में शामिल होने से पुराने वाहनों पर लोड कम हो जाएगा. अभी 15 एमटी कूड़े का उठान एवं 50 एमटी मलबे का उठान किया जा रहा है. नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने आज से विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की और सफाई अभियान में लगाए गए नए वाहनों को रवाना किया. इस दौरान उन्होंने सफाई अभियान का निरीक्षण भी किया. नगर निगम की तरफ से शहर को स्वच्छ बनाने के लिए खाली पड़े प्लाटों में एकत्रित कूड़े और अस्थाई कूड़ा घरों को चिन्हित कर समाप्त किए जाने की कार्रवाई भी जारी है.

आज से यह विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत 150 वाहनों को रवाना किया गया है. हमारी कोशिश होगी सभी इलाकों को साफ-सुथरा बनाया जा सके. लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में लगातार सफाई अभियान जारी रहेगा.

अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details