लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी में नगर निगम ने गृहकर न जमा करने वाले बकाएदारों के खिलाफ वसूली करने का काम शुरू कर दिया है. इसके तहत बकाएदारों के घर और प्रॉपर्टी के सामने मुनादी करायी जा रही है. मंगलवार को जोन चार गोमती नगर में बड़ी कार्रवाई की गयी. राजस्व बकाया वसूलने के लिए दो बड़े प्रतिष्ठान सील कर दिए. ये दोनों प्रतिष्ठान रसूखदारों के बताये जा रहे हैं.
लखनऊ में बड़े बकाएदारों की सूची लंबी होती जा रही है. ऐसे में बड़े बकायेदारों के यहां नगर निगम ने सख्त रवैया अपना लिया है. सोमवार को जोन एक में 11 दुकानें सील की गयी थीं. मंगलवार को जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में गोमती नगर के हुसडिया चौराहा स्थित वन प्लेस ग्रुप का ऐफल कैफे को सील कर दिया गया. इस पर 9.46 लाख का हाऊस टैक्स बकाया है. जोनल अधिकारी ने बताया कि कई बार कार्रवाई के बाद भी टैक्स नहीं जमा किया जा रहा था. यह किसी आईपीएस अधिकारी का बताया जा रहा है. यहां सैलून चल रहा था. रसूखदार के नाम से जुड़े इस टावर को पूर्व नगर आयुक्त के आदेश पर भी सील किया गया था. लेकिन दबाव पड़ने पर तुरंत ही खोल दिया गया था.