लखनऊ: राजधानी में बकाया शुल्क न जमा करने वाले भवन स्वामी के भवनों को सील किया जा रहा है. नगर निगम द्वारा चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत जोन 6 में गृह कर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कन्हैया माधवपुर द्वितीय में 2 प्रतिष्ठानों को भुगतान न करने पर मौके पर सील कर दिया गया. इसके साथ ही भवन संख्या 596 को शुल्क प्राप्त होने पर सील कर दिया गया. वहीं वार्ड चौक काली के अरशद अहमद खान का बकाया होने पर इनके भवन को भी सील किया गया.
जोन 7 में 10 भवन सील
लखनऊ में बकाया न जमा करने पर 13 भवन सील - बकाया न जमा करने पर भवन सील
लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर नगर निगम ने बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क न जमा करने वाले भवन स्वामी के भवनों को सील किया जा रहा है. शुक्रवार को बकाया ना जमा करने वाले 13 भवनों को नगर निगम ने किया सील कर दिया है.
जोन 7 में चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत लेखराज खजाना और लाल बहादुर शास्त्री क्षेत्र में 10 दुकानों को शुल्क का भुगतान न किए जाने के कारण सील किया गया है. इसके साथ ही पांच व्यवसायिक भवनों से 4 लाख, 20 हजार रुपये की वसूली की गई. बांग्ला बाजार चौराहे के पास क्षेत्र में अतिक्रमण गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान मौके से दो दुकानदारों से गंदगी फैलाने के लिए 9800 रुपये का शुल्क वसूला गया. वहीं अंग्रेजी शराब, बीयर बार और रेस्टोरेंट से 2 लाख 97 हजार 500 रुपये बकाए शुल्क की वसूली की गई.