लखनऊ: बकाया राशि जमा न करने पर लखनऊ नगर निगम ने लाटूश रोड की 11 दुकानों को सील कर दिया है. यह दुकानदार पिछले कई सालों से नगर निगम के टैक्स चोरी कर रहे थे, जिसके चलते आज कार्यवाही की गई है. जोनल अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि अभियान में 45 दुकानों को शामिल किया गया था, जिनमें से अधिकांश लोगों ने टैक्स जमा कर दिया है. 11 दुकानों को सील कर दिया गया है.
बकाया धनराशि जमा न करने वालों के खिलाफ लखनऊ नगर निगम द्वारा आज कड़ी कार्रवाई की गई है. जोनल अधिकारी दिलीप कुमार डे के नेतृत्व में लाटूश रोड इलाके की 11 दुकानों को सील कर दिया गया है. घंटों चले इस अभियान में बकाया चुकता न करने वाले 45 दुकानदारों को शामिल किया गया था. प्रशासन की सख्ती के बाद कई दुकानदारों ने बकाया टैक्स जमा कर दिया है, जबकि 11 दुकानों को सील कर दिया गया है.