लखनऊ: राजधानी में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लखनऊ नगर निगम लगातार सैनिटाइजेशन अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत शहर के गली-मोहल्लों, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ राजधानी के 100 से अधिक अस्पतालों में विशेष सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का मुख्य मकसद यह है कि राजधानी में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोका जा सके. जिससे कि राजधानी की जनता को इस संकट से निजात मिल सके.
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि राजधानी में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. ऐसे में इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राजधानी के सभी चिकित्सालयों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल बड़ी संख्या में मरीज और तीमारदार अस्पतालों में आ रहे हैं, ऐसे में यहां आने वाले तीमारदार इन अस्पतालों से संक्रमित न हो इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.