उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम ने देर रात तक चलाया सैनिटाइजेशन अभियान

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लखनऊ नगर निगम ने देर रात तक जनपद के 110 वार्डों में सैनिटाइजेशन छिड़काव का विशेष अभियान चलाया. तीन फेज में चलाए गए इस अभियान की शुरुआत सुबह 8 बजे से हुई. इसके लिए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने मोहल्ले वार नोडल अधिकारियों को नामित किया था.

सैनिटाइजेशन करते नगर निगम कर्मचारी
सैनिटाइजेशन करते नगर निगम कर्मचारी

By

Published : Apr 18, 2021, 12:28 AM IST

लखनऊ: जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. नगर निगम ने शनिवार को सभी मोहल्लों में सैनिटाइजेशन अभियान शुरू किया है. यह अभियान तीन फेज में देर रात तक चलता रहा.

नगर आयुक्त के निर्देश पर शुरू किया गया है अभियान
लखनऊ के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत राजधानी के सभी 110 वार्डों में इस अभियान के तहत सैनिटाइजेशन का काम किया गया. तीन फेज में चलाए गए इस अभियान की शुरुआत सुबह 8:00 बजे से जबकि दूसरा फेज दोपहर 3:00 बजे से और तीसरा रात के 9:00 बजे के बाद शुरू हुआ. इस अभियान के अंतर्गत सभी मोहल्लों में सैनिटाइजेशन किया गया.

मोहल्ले वार बनाए गए नोडल अधिकारी
इस अभियान में किसी तरह की लापरवाही न हो, इसके लिए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने मोहल्ले वार नोडल अधिकारियों को नामित किया. इस अभियान के अंतर्गत 80 किलोमीटर के एरिया में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया.

पढ़ें:सीएम से लगाई अस्पातल में भर्ती कराने की गुहार, फिर भी इलाज के अभाव में मौत

रविवार को 1090 चौराहे से शुरू होगा विशेष अभियान
लखनऊ के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि रविवार को सुबह 10:00 बजे से लखनऊ के 1090 चौराहे से विशेष सैनिटाइजेशन अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. इस अभियान के अंतर्गत सब मैकेनाइज सैनिटाइजर वाहन और 400 हेल्थ स्प्रे मशीनों की फ्लीट को रवाना किया जाएगा. इस फ्लीट के द्वारा चिनहट के क्षेत्र में
सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details