लखनऊ: राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से रविवार को निकाय चुनाव आचार सहिंता लागू होते ही शहर में राजनैतिक होर्डिंग हटाने का अभियान भी शुरू हो गया. नगर निगम, एलडीए, लेसा, पीडब्लूडी व प्रशासन व पुलिस कमिश्नरेट ने देर शाम तत्काल कार्रवाई शुरू की. राजनैतिक नेताओं की जिन होर्डिंग को हटाने में नगर निगम को पसीने छूटते थे, उनको हटाने के लिए नगर निगम के सभी जोनों में अभियान चला. देर रात 12 बारह बजे तक अभियान चलाकर हजारों से अधिक होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाए गए.
आचार संहिता लगने के चौबीस घंटे में जबरदस्त अभियान चलाते हुए प्रचार सामग्री हटाने की कार्रवाई नगर निगम करेगा. नगर निगम में प्रचार प्रभारी व मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि आठ जोनों में यह अभियान देर शाम शुरू कर दिया गया, जो कि देर रात 12 बजे तक चला. इस बीच सभी सार्वजनिक जगहों, चौराहों और निजी भवनों पर लगी चुनाव से संबंधित होर्डिंग हटाई गईं. नगर निगम के प्रचार विभाग के प्रवर्तन दस्ते के अलावा इंजीनियरों की टीम को इस काम के लिए लगाया गया. सभी जोनों में दो या तीन टीमें तथा प्रचार विभाग की टीम मुख्य मार्गों पर कार्रवाई में लगी रहीं.
पुलिस प्रशासन की भी मदद निगम को मिली और संयुक्त अभियान चलाया गया. प्रचार के रूप में राजनैतिक अतिक्रमण बुरी तरह शहर में फैला हुआ था. अधिकतर हटाए गए पोस्टरों में भाजपा और सपा के ही अधिकतर प्रचार लगे थे. इस अभियान में मुख्यमंत्री की परियोजनाओं वाली होर्डिंग भी हटा दी गई.
हजरतगंज चौराहा, महात्मा गांधी मार्ग, परिवर्तन चौराहा, 1090 चौराहा, लोहिया पथ, गोल्फ क्लब चौराहा, वीवीआईपी गेस्ट हॉउस, तेलीबाग, गोमती नगर, अलीगंज, जानकीपुरम, कपूरथला, अवध चौराहा, चौक, आशियाना, किला मोहम्मदी चौराहा, सरोजनी नगर, इंदिरा नगर जैसे मुख्य इलाकों से होर्डिंग व बैनर हटाए गए. नियमानुसार, आचार संहिता लगने के 24 घंटो के अंदर प्रचार में लगाई गई इन होर्डिंग को हटाना होता है. इसी के चलते सभी जोनल अधिकारी अपने अपने जोनों में देर रात तक होर्डिंग हटाने में लगे रहे. नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम के सभी अधिकारी फील्ड पर निकले और आचार संहिता का पालन कराने में टीम को निर्देशित किया.
अब प्रचार के लिए लेनी होगी अनुमति, नहीं तो FIR दर्ज होगी:प्रचार अधीक्षक और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि सभी जोनल अधिकारी अपने क्षेत्रों से होर्डिंग हटा रहे हैं. मुख्य मार्गों से हटाने का काम लगभग हो गया है. आस-पास के इलाकों में भी कार्रवाई की गई. इसके बाद सिर्फ अनुमति लेने के बाद ही होर्डिंग लगाई जा सकेंगी. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी.