लखनऊः एक तरफ राजधानी लखनऊ में साफ-सफाई को लेकर नगर निगम पूरी तरह से सख्त दिखाई दे रहा है, वहीं साफ-सफाई में अवैध रूप से मनमानी तरीके से चल रहे ठेले और अतिक्रमण किए हुए ठेले के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई करने का काम किया है. राजधानी लखनऊ के नगर निगम जोन 3 द्वारा अवैध रूप से चल रहे कूड़े के डंपिंग स्टेशन पर छापामारी की गई.
साथ ही अतिक्रमण किए हुए ठेले के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई की है. इसके अतर्गत फैजुल्लागंज सीतापुर रोड, केशव नगर मोड़, मड़ियांव पुलिस स्टेशन के पास, जानकीपुरम थाना के पास, सृष्टि अपार्टमेंट कूड़ा डंपिंग के पास छापामारी कर कुल 28 ठेले नगर निगम ने कब्जे में लिया.
नगर निगम ने अवैध डंपिग जोन पर छापा ताजा मामला जोन 3 के नगर निगम के क्षेत्र में आने वाले कुल 6 जगह को चिन्हित किया गया, जिसको लेकर आज नगर निगम के अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की मदद से नगर निगम दस्ता दल सहित नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद रहे, नगर निगम की पूरी टीम ने अवैध रूप से कूड़े उठाने में चल रहे ठेले पर कार्रवाई करने का काम किया, वहीं एक तरफ मनमानी तरीके से अतिक्रमण में लगाए हुए ठेलो को कब्जा करने का काम किया, जिसमें कुल 28 ठेला कब्जे में लिया गया.
जोनल अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से अवैध रूप से कूड़े के डंपिंग करने की सूचना आ रही थी, जिसको लेकर आज नगर निगम द्वारा कार्रवाई करने का काम किया, इस क्रम में कुल 28 ठेले कब्जे में लिया गया हैं, वहीं बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी, जिससे अवैध रूप से कूड़े में हो रहे खेल को रोका जा सके.