उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नगर निगम ने MOU साइन कर अटल जी को दी श्रद्धांजली, लगाए जाएंगे 1 लाख पौधे

राजधानी लखनऊ में नगर निगम ने एमओयू पर साइन कर शहर में अटल उपवन बनाने की बात कही है, जिसमें एक लाख पेड़ लगाए जाएंगे.

नगर निगम ने एमओयू साइन कर अटल जी को दी श्रद्धांजली.

By

Published : Aug 17, 2019, 9:40 AM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार की पहल के बाद राजधानी लखनऊ में अटल उपवन बनाया जाएगा. इस उपवन में एक लाख पौधे लगाए जाएंगे. वहीं नगर निगम ने एमओयू पर साइन कर अटल जी कोश्रद्धांजलिदी.

नगर निगम ने एमओयू साइन कर अटल जी को दी श्रद्धांजली.

अटल जी को दी गई श्रद्धांजलि-

  • भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की शुक्रवार को प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई.
  • इस मौके पर देश में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
  • वहीं लखनऊ नगर निगम ने प्रौद्योगिकी की अग्रणी कंपनी एचसीएल के साथ एमओयू साइन कर अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
  • एमओयू साइन के जरिए नगर निगम ने घोषणा की है कि राजधानी में अटल उपवन के नाम से एक पार्क बनाया जाएगा.
  • इस पार्क में एक लाख पौधे लगाकर अटल जी के सपने को पूरा करने का काम किया जाएगा.

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का संसदीय क्षेत्र लखनऊ रहा है. ऐसे में अटल जी पहले से ही प्रयासरत रहे हैं कि पर्यावरण और साफ-सफाई की दृष्टि से लखनऊ शहर नंबर एक पर रहे. इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम ने एचसीएल के साथ एमओयू साइन कर शहर में जल संरक्षण और पर्यावरण के प्रति संवेदना दिखाते हुए एक लाख पौधे लगाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details