उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लोक मंगल दिवस में आईं 14 शिकायतें, अधिकारियों ने कराया समाधान - लखनऊ समाचार

लखनऊ की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लखनऊ नगर निगम ने लोकमंगल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया. इस लोक मंगल दिवस के माध्यम से लखनऊ की जनता की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. यह लोक मंगल दिवस जोनवार हर जोन में आयोजित किया जा रहा है.

लोकमंगल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया.
लोकमंगल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By

Published : Feb 9, 2021, 10:14 PM IST

लखनऊ: राजधानी में नगर निगम ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लोक मंगल दिवस का आयोजन किया. महानगर के कल्याण मंडप में आयोजित इस लोक मंगल दिवस में जोन-3 और जोन-4 की शिकायतों का समाधान किया गया.

राजधानी की जनता की समस्याओं के लिए लोक मंगल दिवस का आयोजन किया जाता था, पर पूरे देश में फैले कोविड-19 के कारण लोकमंगल दिवस कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. अब जनवरी माह से पुनः लोकमंगल दिवस कार्यक्रम शुरू किया गया है. लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि इस लोक मंगल दिवस में कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुईं. जिसमें से गृहकर की 5, सफाई की दो और जल संस्थान की 3 शिकायतें आईं. इन शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया.

कूड़े की आईं कई शिकायतें
लखनऊ नगर निगम द्वारा आयोजित इस लोक मंगल दिवस में अलीगंज निवासी सुरेश ने नगर आयुक्त अजय द्विवेदी और महापौर संयुक्ता भाटिया से मोहल्ले में साफ-सफाई ना होने की शिकायत की. जिसके लिए महापौर ने जोनल अधिकारी को निर्देशित किया. इसके साथ ही त्रिवेणी नगर के गोविंद ने सीवर के पानी आने की शिकायत की. लोक मंगल दिवस में आई इन सब शिकायतों को दूर करने के लिए महापौर और नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके साथ ही मोहल्ले में साफ-सफाई बरतने के लिए जोनल अधिकारियों को निर्देश भी दिया. जिससे नगर निगम के पास इस तरह की शिकायतें ना आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details