लखनऊ: राजधानी में लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) प्रशासन की तरफ से 3 दिन में 90 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराने का अल्टीमेटम दिया गया है. हालांकि सिर्फ 3 दिन में 90 करोड़ रुपये के भारी-भरकम विकास कार्य हो पाना असंभव है. दरअसल चालू वित्तीय वर्ष में 140 करोड़ रुपये के काम कराए जाने हैं, लेकिन वित्तीय स्वीकृति में लेटलतीफी की वजह से अब तक सिर्फ 50 करोड़ रुपये ही काम ही हो पाए हैं. ऐसे में बचा हुआ 90 करोड़ रुपया लैप्स ना हो जाए, इस डर से नगर निगम प्रशासन ने 3 दिन यानी 20 मार्च तक ही सारे काम कराने का अल्टीमेटम दिया है.
ऐसे में नगर निगम के पार्षदों और ठेकेदारों के बीच असमंजस की स्थिति बन गई है. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने आदेश किया है कि 3 दिन तक 20 मार्च तक हर हाल में 90 करोड़ रुपये के विकास कार्य से संबंधित भुगतान ही आने वाले 30 मार्च तक किए जाएंगे. इसके बाद चालू वित्तीय वर्ष के विकास कार्यों का पेमेंट नहीं किया जाएगा. ऐसे में अब नगर निगम के पार्षद और ठेकेदारों के बीच विरोध के स्वर भी तेज होते हुए नजर आ रहे हैं. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि 20 मार्च के बाद निर्माण कार्यों के भुगतान से संबंधित बिल स्वीकार नहीं किए जाएंगे.