लखनऊ: राजधानी लखनऊ में हाउस टैक्स ऑफलाइन माध्यम से जमा करने की झंझट से मुक्ति मिल रही है. ऑनलाइन पेमेंट गेटवे पेटीएम आरटीजीएस आदि से भी हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा (Online payment gateway for house tax payment) मिलेगी. इससे राजधानी लखनऊ के लाखों लोगों को नगर निगम कार्यालय में जाकर लाइन न लगाने की मुसीबत से मुक्ति मिल सकेगी. नगर निगम प्रशासन के स्तर पर ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा शुरू की जा रही है.
ऑनलाइन पेमेंट गेटवे से होगा हाउस टैक्स का भुगतान दरअसल लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) के जोन कार्यालय में हाउस टैक्स जमा करने के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइन लगती है और इससे परेशानी का सामना भी लोगों को उठाना पड़ता है. ऐसी दिक्कतों को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने पहले चेक के माध्यम से भी जमा करने की सुविधा शुरू की थी लेकिन अब ऑनलाइन गेटवे पेमेंट के माध्यम से हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा शुरू की गई है जिससे लोगों को राहत मिलेगी. राजधानी लखनऊ के 6:30 लाख से अधिक ग्रह कर स्वामियों को हाउस टैक्स जमा करने में सुविधा मिल सकेगी.
अब जैसे लोग पेटीएम से अपना मोबाइल फोन रिचार्ज करते हैं या अन्य तरह की सुविधा ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से करते हैं ठीक उसी प्रकार हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा पेटीएम आरटीजीएस और अन्य माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे मिल सकेगी.नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही गूगल से संबंधित गूगल पर एसबीआई योनो भीम एप पे फोन सहित अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी लोगों को हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा मिल सकेगी.
ऑनलाइन पेमेंट गेटवे से लाखों लोगों को सहूलियत होगी उन्होंने कहा कि फिलहाल हम पेटीएम और आरटीजीएस के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान की सुविधा दे रहे हैं. अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि फिलहाल एक करोड़ के हाउस टैक्स में चेक के माध्यम से हम सिर्फ 9 फीसद ही पेमेंट ले पाते हैं. इस व्यवस्था के शुरू होने से हमारे भुगतान में तेजी आएगी और इससे लोगों को भी काफी राहत मिलेगी. मोबाइल टीवी रिचार्ज फोन रिचार्ज जैसी सुविधा मिलने से हाउस टैक्स जमा करने में लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. वहीं दूसरी तरफ अभी भी लोग लाइन लगाकर कैश के माध्यम से हाउस टैक्स जमा करते हैं. इससे भी समस्या होती है लेकिन अब जैसे-जैसे लोग जागरूक होंगे.
गृह स्वामियों के मोबाइल पर हम पेमेंट का लिंक भेज कर हाउस टैक्स जमा करने का काम करेंगे. वह लोग पेटीएम या ऑनलाइन गेटवे पेमेंट के माध्यम से अपना हाउस टैक्स जमा कर सकेंगे इससे लोगों को राहत मिलेगी. नगर निगम सभी भवन स्वामियों के मोबाइल नंबर को ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से भुगतान किए जाने की सुविधा शुरू करने के लिए सबके मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट करने का काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें- यूपी रोडवेज की एसी बसों का किराया हुआ कम, स्पेशल विंटर डिस्काउंट के रूप में यात्रियों को मिलेगी छूट