लखनऊ: मड़ियांव और हसनगंज के अंतर्गत केशव नगर, खदरा, ताड़ीखाना समेत करीब 10 से अधिक जगहों पर जगह-जगह सीवर खुले हैं. इसके चलते आए दिन रास्तों से निकलने में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यहां से गुजरने वाले लोग अक्सर चोटिल हो जाते हैं. कई दफा नगर निगम की तरफ से साफ-सफाई के दौरान सीवर के ढक्कन खुले छोड़ दिए जाते हैं. इससे सीवर का पानी सड़कों पर बहता रहता है. इसके चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
बता दें कि केशव नगर, खदरा, सहित दर्जनों जगह पर नगर निगम की लापरवाही देखने को मिल रही है. नगर निगम की तरफ से सीवर की साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. सीवर का रखरखाव व सीवर को ढंकने को लेकर भी लापरवाही देखी जा रही है. केशव नगर के निवासी शिवबरन व खदरा निवासी रामपाल का कहना है कि नगर निगम के कर्मचारी सीवर की सफाई करने के बाद खुला छोड़ कर चले जाते हैं. इससे सड़कों पर दिन-रात गंदा पानी बहता रहता है. कई बार नगर निगम में शिकायत की गई है. लेकिन, नगर निगम की तरफ से अनदेखी की जा रही है.
यह भी पढ़ें-LMC: कूड़ा उठाने वाले छोटे हाथी से होती है 10 से 15000 की तेल चोरी, अब 700 गाड़ियों का लगा लें हिसाब