लखनऊ: नगर निगम के शासनादेश द्वारा नगर निगम कार्यालय हजरतगंज में कई मुद्दों को लेकर नगर निगम मेयर ने कार्यकारणी बैठक बुलाई थी. इस बैठक में कार्यकारिणी की अध्यक्ष मेयर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी के साथ अन्य कार्यकारी अधिकारी मौजूद रहे.
नगर के विकास सहित कई मुद्दों पर बुलाई गई थी कार्यकारिणी बैठक-
लखनऊ नगर निगम कार्यालय हजरतगंज में आज नगर के विकास सहित कई मुद्दों पर कार्यकारिणी बैठक बुलाई थी. जिसमें नगर निगम लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में कार्यकारिणी बैठक में मौजूद नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी सहित नगर निगम के तमाम कार्यकारी अधिकारी मौजूद थे. लेकिन कार्यकारी बैठक में सदस्यों की कमी होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया. वहीं कार्यकारिणी अध्यक्ष मेयर संयुक्ता भाटिया से मिली जानकारी में पता चला कार्यकारिणी बैठक स्थगित कर दिया गया है. वहीं उन्होंने यह भी कहा है 2 दिन बाद यह बैठक दोबारा होना तय है.