लखनऊ:लखनऊ नगर निगम ने इस बार जेष्ठ माह में बड़े मंगल के पर्व (Bada Mangal Preparations in Lucknow) को और अधिक खास व बेहतरी के साथ संपन्न कराए जाने के लिए जीरो वेस्ट बड़ा मंगल के रूप में मनाये जाने की तैयारी की है. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के अनुसार इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा. साथ ही लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) में रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा. शहर आपका है, इसको स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है. जीरो वेस्ट बड़ा मंगल भंडारा कराने के लिए कुछ प्रमुख बातों को ध्यान में रखना होगा.
सिंगल यूज, प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने से बचें. भंडारा के लिए जीरो वेस्ट बड़ा मंगल भंडारा लिखा हुआ बैनर लगाना अनिवार्य है. कूड़े का अधिक उत्पादन न हो, इसलिए कम से कम सिंगल यूज वस्तुओं का उपयोग करें. गीले और सूखे कूड़े के लिए 2 प्रकार का डस्टबिनस रखना अनिवार्य है. भंडारा खत्म होने पर नगर निगम की गाड़ी को 1533 पर कॉल करके बुलाना है और जब तक गाड़ी न आ जाये, तब तक तब वहीं मौजूद रहना अनिवार्य है. जीरो वेस्ट बड़ा भंडारा का इस तरह रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
सबसे पहले लखनऊ वन एप को डाउनलोड करके रजिस्टर्ड करना होगा. उसके बाद बाद डैशबोर्ड मे जीरो वेस्ट के बॉक्स पर क्लिक करके नियम व शर्तों को स्वीकार करना होगा. उसके बाद एक फॉर्म को नाम, मोबाइल, पता, भंडरा डेट, कितने लोगों का भंडरा किया जा रहा है, आदि जानकारी के साथ भर कर सबमिट करना होगा. अथवा 1533 पर कॉल करना है और रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.