उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम ने की बड़े मंगल को लेकर विशेष तैयारी

लखनऊ में बड़ा मंगल को लेकर विशेष तैयारियां (Bada Mangal Preparations in Lucknow) की जा रही हैं. लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) ने इसे लेकर खास दिशा निर्देश दिये हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 8, 2023, 7:56 AM IST

Updated : May 8, 2023, 8:06 AM IST

लखनऊ:लखनऊ नगर निगम ने इस बार जेष्ठ माह में बड़े मंगल के पर्व (Bada Mangal Preparations in Lucknow) को और अधिक खास व बेहतरी के साथ संपन्न कराए जाने के लिए जीरो वेस्ट बड़ा मंगल के रूप में मनाये जाने की तैयारी की है. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के अनुसार इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा. साथ ही लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) में रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा. शहर आपका है, इसको स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है. जीरो वेस्ट बड़ा मंगल भंडारा कराने के लिए कुछ प्रमुख बातों को ध्यान में रखना होगा.

सिंगल यूज, प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने से बचें. भंडारा के लिए जीरो वेस्ट बड़ा मंगल भंडारा लिखा हुआ बैनर लगाना अनिवार्य है. कूड़े का अधिक उत्पादन न हो, इसलिए कम से कम सिंगल यूज वस्तुओं का उपयोग करें. गीले और सूखे कूड़े के लिए 2 प्रकार का डस्टबिनस रखना अनिवार्य है. भंडारा खत्म होने पर नगर निगम की गाड़ी को 1533 पर कॉल करके बुलाना है और जब तक गाड़ी न आ जाये, तब तक तब वहीं मौजूद रहना अनिवार्य है. जीरो वेस्ट बड़ा भंडारा का इस तरह रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

सबसे पहले लखनऊ वन एप को डाउनलोड करके रजिस्टर्ड करना होगा. उसके बाद बाद डैशबोर्ड मे जीरो वेस्ट के बॉक्स पर क्लिक करके नियम व शर्तों को स्वीकार करना होगा. उसके बाद एक फॉर्म को नाम, मोबाइल, पता, भंडरा डेट, कितने लोगों का भंडरा किया जा रहा है, आदि जानकारी के साथ भर कर सबमिट करना होगा. अथवा 1533 पर कॉल करना है और रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

गो फॉर गोमती अभियान की शुरुआत:नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार समेत करीब 200 लोगों के साथ रविवार से बड़े स्तर पर गो फॉर गोमती अभियान की शुरुआत की है. इसका उद्देश्य गोमती नदी की स्वच्छता को बरकरार रखने व वहां के तटों को साफ बनाये रखने है. गोमती नदी पांच दिव्य नदियों में से एक मानी गयी है. इसीलिए नदी की देख-रेख के लिए नगर निगम की ओर से विशेष अभियान चलाया जाता रहा है.

नगर आयुक्त की ओर से एक विशाल कैम्पेन गो फॉर गोमती की शुरुआत की गई है. इसके तहत गोमती नदी के सभी तटों की साफ-सफाई व्यवस्था को बरकरार रखा जाएगा. साथ ही नदी की स्वच्छता को बनाये रखने के लिए इसकी सफाई भी कराई गयी. वहीं लोगों को नदी में कचरा इत्यादि फेंकने से रोकने व उनमें जागरूकता का प्रसार करने का कार्य भी स्थानीय लोगों व निगम के जिम्मेदारों की ओर से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Vegetable Price in UP: हरी सब्जियां, करेला-भिंडी और लौकी हुए महंगे

Last Updated : May 8, 2023, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details