लखनऊः नगर निगम के कर्मचारियों पर लगाम लगाने और उनकी उपस्थिति दर्ज करने के लिए लखनऊ नगर निगम ने स्मार्ट सिटी 311 ऐप लॉन्च किया है. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने नगर निगम के सभी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 25 जनवरी के पहले सभी कर्मचारी अपने मोबाइल पर स्मार्ट सिटी 311 ऐप को डाउनलोड कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं. इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नगर आयुक्त ने विभागाध्यक्ष जोनल अधिकारी अभियंता को निर्देश दिया है कि वह अपने कर्मचारियों अधिकारियों के मोबाइल में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करवाएं.
कर्मचारियों ने किया था विरोध
नगर निगम स्मार्ट सिटी एप्लीकेशन 311ऐप का लखनऊ नगर निगम कर्मचारी संघ ने विरोध किया था. 15 दिन पहले शुरू होने वाले इस प्रक्रिया का कर्मचारियों ने यह कहते हुए विरोध किया था कि अटेंडेंस के नाम पर नगर निगम पैसे खर्च कर रहा है. इससे पूर्व भी अटेंडेंस के लिए नगर निगम मुख्यालय में मशीन लगाई गई थी पर कोरोना वायरस के चलते इस मशीन से अटेंडेंस लगनी बंद हो गई और बाद में यह मशीन खराब भी हो गई. हालांकि कर्मचारियों की मांग पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को इस एप्लीकेशन से बाहर रखा गया है.
बताते चलें कि लखनऊ नगर निगम ने 311 ऐप के माध्यम से कर्मचारियों की अटेंडेंस लेने का फैसला लिया है. इसके लिए लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने सभी कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए 25 जनवरी तक का समय दिया है.