लखनऊ : नगर निगम ने बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क न जमा करने वाले भवनों को सील करने के साथ ही उन्हें शुल्क जमा करने की चेतावनी भी दी जा रही है, जिससे भवनों को सील होने से बचाया जा सके.
नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत जोन 7 के जोनल अधिकारी ने शंकरपुर व तृतीय वार्ड व खुर्रम नगर में बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया. इस अभियान के अंतर्गत दुकान मालिक राजेंद्र जयसवाल पर 12 लाख 94 हजार रुपए का बकाया होने और सुजुकी शोरूम पर 5,52000 का बकाया होने, बीम पायलट पर 3,55.000 का बकाया होने पर तीनों प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया. इस अभियान के अंतर्गत 5 भवनों को सील किया गया और 10 लाख 50 हजार का जुर्माना भी वसूला गया.
नगर आयुक्त ने किया औरंगाबाद खालसा का निरीक्षण