लखनऊःनगर निगम ने बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क जमा नहीं करने वाले भवनों को नगर निगम के अधिकारी सील कर रहे हैं. भवन सील करने के साथ ही अधिकारी संबंधित लोगों को शुल्क जमा करने के लिए चेतावनी भी दे रहे हैं.
जोन 8 में भवन किया गया सील
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जोन 8 वार्ड विद्यावती प्रथम में गृहकर के बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत रामचंद्र गुप्ता के मकान पर 1,77,198 रुपये का गृहकर बकाया होने के कारण इस भवन को सील कर दिया गया. इसके साथ ही सुरेश कुमार गुप्ता के भवन पर एक लाख रुपये से अधिक का गृहकर बकाया होने के सापेछ 30 हजार का चेक वसूला गया. इसके साथ ही कृष्णा मेडिकल स्टोर, राजश्री नमकीन सहित कई दुकानों से भी बकाया शुल्क की वसूली की गई. इस अभियान का नेतृत्व उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी ने किया.
जोन 4 में भी चलाया गया अभियान
नगर निगम के वसूली अभियान के अंतर्गत जोन चार के रफी अहमद किदवई वार्ड में भी कार्रवाई की गई. इस अभियान के अंतर्गत सहारा प्लाजा को सील किया गया. इस पर 61346 बकाया था. इसके साथ ही कई भवन स्वामियों को 2 दिन के भीतर बकाया शुल्क जमा करने की चेतावनी भी दी.
बताते चलें कि लखनऊ नगर निगम ने बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क जमा करने वाले भवनों को लगातार सील किया जा रहा है.