उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से निपटने के लिए लखनऊ नगर निगम ने जारी किए कंट्रोल रूम नंबर - problem of water logging

लखनऊ नगर निगम भले ही मानसून से पहले सारी तैयारियां किए जाने का दावा कर रहा है, लेकिन प्री मानसून की पहली बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है. जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई है. हालांकि इस बार इससे सबक लेते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने कंट्रोल रूम नंबर जारी कर दिए हैं, जिससे आने वाले दिनों में जलभराव की स्थिति न होने पाए.

लखनऊ नगर निगम ने जारी किए कंट्रोल रूम नंबर
लखनऊ नगर निगम ने जारी किए कंट्रोल रूम नंबर

By

Published : Jun 11, 2021, 12:00 AM IST

लखनऊ: नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने प्री मानसून बारिश के बाद राजधानी में जगह-जगह हुए जलभराव की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मानसून से निपटने के लिए कंट्रोल रूम नंबर जारी किए हैं, जिससे आने वाले दिनों में राजधानी की जनता को बारिश के दिनों में जलभराव की समस्याओं का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही जिन स्थानों पर पानी रुकता है, वहां पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने समस्त नगर अभियन्ताओं एवं जोनल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर जलभराव की स्थिति से निपटने हेतु जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में निरीक्षण करने को कहा. निरीक्षण के दौरान जिन-जिन स्थानों पर जलभराव की स्थिति पाई जाती है तो उन स्थानों पर सफाई कर्मचारी एवं अन्य श्रमिक लगाकर गलीपिट और नाली की सफाई का कार्य कराते हुए जलभराव को समाप्त कराया जाए. नगर आयुक्त ने बताया कि बारिश के दौरान सभी नगर अभियन्ताओं एवं जोनल अधिकारियों के साथ ही सम्बन्धित सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता और सफाई व खाद्य निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में रहने के निर्देश दिए गए है ताकि जलभराव की स्थिति में तत्काल समाधान कराया जा सके.

इसे भी पढ़ें:-UP Corona Update: 24 घंटे में मिले कोरोना के 642 नए मरीज, 82 की मौत

लखनऊ नगर निगम द्वारा जलभराव की सूचना प्राप्त किये जाने हेतु समस्त जोनल कार्यालयों में जोनल अधिकारी/नगर अभियन्ताओं को प्रभारी के रूप में तैनात कर निम्नानुसार कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिनके द्वारा कंट्रोल रूम का संचालन सुनिश्चित कराते हुए प्राप्त होने वाली जलभराव आदि से सम्बन्धित सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही कर समस्या का समाधान कराया जाएगा.

जोन कंट्रोल रूम का नंबर
1 6389300460/ 6389300461
2 6389300470/6389300471
3 6389300472/6389300469
4 6389300491/6389300490
5 6389300488/6389300489
6 6389300477/6389300478
7 6389300473/6389300487
8 6389300465/6389300467

महापौर ने भी संभाला मोर्चा
राजधानी में प्री मानसून बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की शिकायत मिलने के बाद महापौर संयुक्ता भाटिया ने भी मोर्चा संभाला लिया है. महापौर संयुक्ता भाटिया ने अधिकारियों को जलभराव वाले स्थानों पर जल निकासी के निर्देश दिए. बारिश के बाद महापौर संयुक्ता भाटिया ने जलभराव से निपटने के लिए समस्त जोनल अधिकारियों को फोन कर जलभराव वाले क्षेत्रों में कार्यवाही करने के निर्देश दिए. तत्पश्चात समस्त जोनल अधिकारियों ने महापौर को बताया कि शहर में कहीं भी स्थाई जलभराव नहीं हुआ, जहां-जहां भारी बारिश के बाद जलभराव की सूचना आई है, वहां तत्काल टीम लगाकर कार्य कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details