लखनऊ :शुक्रवार की सुबह लखनऊ नगर निगम की टीम ने ठाकुरगंज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ठाकुरगंज स्थित एक मैरिज हॉल के बाहर कूड़ा जलता हुआ पाया गया. वहीं दूसरे मैरिज हाल से निकले कूड़े को पड़ोस के खाली प्लॉट में डाला जा रहा था. इस पर नगर निगम की टीम ने दोनों मैरिज हॉल का एक-एक लाख का चालान काट दिया.
नगर निगम ने मैरिज हॉलों पर शुरू की कार्रवाई, काटा चालान - मैरिज हॉल का एक एक लाख का चालान
लखनऊ नगर निगम ने मैरिज हॉलों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. ताजा मामला ठाकुरगंज का है, जहां मैरिज हॉल के बाहर कूड़ा जलाते पकड़े जाने पर नगर निगम की टीम ने 2 मैरिज हॉल का एक-एक लाख का चालान काट दिया.
साफ सफाई पर सक्रिय सरकार
सीएम योगी के सख्त निर्देशों के बाद नगर निगम इन दिनों मुख्य बाजारों व सड़कों पर कूड़ा डालने और उसको जलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रहा है. इसी क्रम में नगर निगम लखनऊ जोन 6 की जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट ने ठाकुरगंज के सरफराजगंज के पास बने दो मैरिज हॉल मंजूर और मन्नत के बाहर कूड़ा जलाते पकड़े जाने पर दोनों का एक-एक लाख का चालान काट दिया. साथ ही आगे से कभी ऐसा न करने की हिदायत भी दी.
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
नगर निगम लखनऊ जोन 6 की जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट ने जानकारी दी कि औचक निरीक्षण के दौरान दो शादी घरों के बाहर कूड़े का ढेर लगाकर उसको जलाया जा रहा था. साथ ही शादी घर के कूड़े को बगल के खाली प्लॉट में डाला जा रहा था, जिसके बाद दोनों शादी घरों का एक-एक लाख का चालान काट दिया गया. यह अभियान इसी तरह आगे भी जारी रहेगा.