लखनऊः नगर निगम ने कुत्तों के लिए लाइसेंस फीस बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. कुत्ता पालने वाले शौकीन लोगों को पहले से ज्यादा लाइसेंस फीस देनी होगी. अभी तक नगर निगम की तरफ से कुत्तों की श्रेणी को तीन कैटेगरी में रखा गया था. अब सभी तरह के कुत्ते एक ही कैटेगरी में रखे जाएंगे.
शहर के कैसरबाग इलाके में कुछ दिनों पहले पिटबुल डॉग ब्राउनी ने अपने ही मालिक की बुजुर्ग माता पर जानलेवा हमला कर दिया था. इस हमले में उस महिला की मौत हो गई थी. दिल दहला देने वाले दर्दनाक हमले के बाद से नगर निगम प्रशासन ने डॉग्स लाइसेंस फीस को बढ़ाने का निर्णय लिया है. हालांकि अभी तक नगर निगम प्रशासन द्वारा कुत्तों की विभिन्न प्रजातियों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था और उसी हिसाब से लाइसेंस फीस वसूल की जाती रही है.
पढ़ेंः पंजाब से यूपी लाये जाते है जानलेवा पिटबुल, पाकिस्तान के खतरनाक कुत्तों से कराया जाता है ब्रीड