उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुत्ता पालने वाले लोगों को नगर निगम का झटका, लाइसेंस फीस में की वृद्धि - लखनऊ की खबरें

लखनऊ नगर निगम ने कुत्तों के लिए लाइसेंस फीस बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. साथ ही अब सभी तरह के कुत्ते एक ही कैटेगरी में रखे जाएंगे.

etv bharat
पिटबुल डॉग ब्राउनी

By

Published : Aug 4, 2022, 10:44 PM IST

लखनऊः नगर निगम ने कुत्तों के लिए लाइसेंस फीस बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. कुत्ता पालने वाले शौकीन लोगों को पहले से ज्यादा लाइसेंस फीस देनी होगी. अभी तक नगर निगम की तरफ से कुत्तों की श्रेणी को तीन कैटेगरी में रखा गया था. अब सभी तरह के कुत्ते एक ही कैटेगरी में रखे जाएंगे.

शहर के कैसरबाग इलाके में कुछ दिनों पहले पिटबुल डॉग ब्राउनी ने अपने ही मालिक की बुजुर्ग माता पर जानलेवा हमला कर दिया था. इस हमले में उस महिला की मौत हो गई थी. दिल दहला देने वाले दर्दनाक हमले के बाद से नगर निगम प्रशासन ने डॉग्स लाइसेंस फीस को बढ़ाने का निर्णय लिया है. हालांकि अभी तक नगर निगम प्रशासन द्वारा कुत्तों की विभिन्न प्रजातियों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था और उसी हिसाब से लाइसेंस फीस वसूल की जाती रही है.

पढ़ेंः पंजाब से यूपी लाये जाते है जानलेवा पिटबुल, पाकिस्तान के खतरनाक कुत्तों से कराया जाता है ब्रीड

लखनऊ नगर निगम पशु अधिकारी डॉक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि कुत्तों की प्रजातियों को तीन कैटेगरी में रखा गया था. कैटेगरी के हिसाब से लाइसेंस फीस वसूल की जाती थी. यह 200-300 और 500 रुपये थी. उन्होंने बताया कि इस फीस में वृद्धि करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. सभी केटेगरी को एक ही श्रेणी में रखा जाएगा या फिर 500 से 1,000 रुपये के बीच हो सकती है. जल्दी प्रस्ताव कार्यकारिणी की बैठक में रखा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details