उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गणतंत्र दिवस पर नगर निगम ने किया कर्मचारियों का सम्मान

By

Published : Jan 26, 2021, 2:17 PM IST

72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर लखनऊ नगर निगम ने सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान नगर निगम कर्मियों व कोरोना काल के समय अच्छा काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया.

गणतंत्र दिवस पर नगर निगम ने किया कर्मचारियों का सम्मान
गणतंत्र दिवस पर नगर निगम ने किया कर्मचारियों का सम्मान

लखनऊ:गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ नगर निगम ने सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में नगर निगम के कर्मचारियों व कोरोना काल के समय अच्छा कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में लोगों से लखनऊ को साफ सुथरा बनाए रखने की अपील भी की गई. लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि जिन लोगों ने लखनऊ को साफ सुथरा बनाए रखने में सराहनीय काम किया है, उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. इसका कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वच्छ बनाए रखने की प्रेरणा देना है. जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ को पहला स्थान मिल सके.


मार्च में होगा स्वच्छता सर्वेक्षण
लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि जनवरी माह में होने वाला स्वच्छता सर्वेक्षण इस बार मार्च में होगा. लखनऊ नगर निगम को पिछले बर्ष स्वाच्छता सर्वेक्षण में 12वां स्थान मिला था. उन्होंने कहा कि इस बार हम लोग नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान पर लाना चाहते हैं. इसके लिए नगर निगम के अधिकारी कार्य कर रहे हैं. जनता से अपील भी लखनऊ को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की जा रही है.


छात्राओं ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
नगर निगम द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में नगर निगम स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की. इसके साथ ही बड़ी संख्या में नगर निगम के कर्मचारियों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को साफ सफाई रखने का संदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details