लखनऊ: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ नगर निगम ने सैनिटाइजेशन अभियान चलाया. इस अभियान का शुभारंभ राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे से हुआ जो देर रात्रि तक चलता रहा. तीन पालियों में चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी मोहल्लों में सैनिटाइजेशन का काम किया गया.
सैनिटाइजेशन अभियान में तैनात कर्मचारी. प्रथम पाली में जहां चिनहट हनीमैन चौराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लोकायुक्त कार्यालय, लोहिया हॉस्पिटल, संजय गांधी पुरम और गोमती नगर के इलाके को कवर किया गया. वहीं द्वितीय पाली में घंटाघर चौक दुबग्गा, सब्जी मंडी रकाबगंज, बालागंज हरदोई रोड, नादान महल ठाकुरगंज के इलाके में सैनिटाइजेशन का छिड़काव किया गया.
तीसरी पाली में देर रात 9:00 बजे से नखास विक्टोरिया स्ट्रीट खाला बाजार, लक्ष्मीबाई अस्पताल, यशोदा गर्ल्स डिग्री कॉलेज, राजाजीपुरम बुलाकी अड्डा, कोठारी बंधु इलाके में नगर निगम के कर्मचारियों ने इस अभियान को चलाया.
पढ़ें:लखनऊ में मौत के सरकारी आंकड़ों से श्मशान में लगी लाशों की कतार पूछ रही है सवाल
1500 कर्मचारियों ने किया सैनिटाइजेशन
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत नगर निगम के 1500 कर्मचारियों को लगाया गया है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में लगातार इस कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं. इस अभियान में 30 ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे हैंड हेल्ड मशीन प्रत्येक इलाके में लगाया गया है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया जा सके.