लखनऊ : स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ नगर निगम ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. लखनऊ को खुले में शौच मुक्त यानी ओडीएफ के लिए डबल प्लस ग्रेडिंग मिली है. पिछले दिनों जब स्वच्छता सर्वेक्षण की रेटिंग का काम हो रहा था उस दौरान ओडीएफ शौचालयों में वास बेसिन न होने के चलते लखनऊ पीछे रह गया था और डबल प्लस का सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया था.
लखनऊ नगर निगम को मिला ओडीएफ डबल प्लस का सर्टिफिकेट
नगर निगम की तरफ से बनाए गए शौचालयों की फिर से जांच पड़ताल की गई और जहां जो कमियां थी उन्हें दुरुस्त कराया गया.
नगर निगम की तरफ से बनाए गए शौचालयों की फिर से जांच पड़ताल की गई और जहां जो कमियां थी उन्हें दुरुस्त कराया गया. इसके बाद फिर केंद्र सरकार की टीम आई जो क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया क्यूसीआई है. उसने संशोधित प्रमाण पत्र जारी कर दिया है, जिसमें लखनऊ को ओडीएफ डबल प्लस का सर्टिफिकेट भी जारी किया.
नगर निगम के संयुक्त निदेशक और स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी डॉ अरविंद कुमार राव ने फोन पर बताया कि दो जगहों पर सामुदायिक शौचालय में क्यूसीआई की टीम को वास बेसिन नहीं मिला था. इसके चलते उन्हें कुछ दिक्कत हुई और सर्टिफिकेट नहीं मिल पाई थी. हमने इसको लेकर उन्हें चुनौती दी और फिर दोबारा से उन्होंने जांच की तो सब कुछ ठीक मिला. इसके बाद संशोधित प्रमाण पत्र हमें मिल गया है.