उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम ने गरीब बस्तियों में बांटे खाने के पैकेट, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान - लखनऊ नगर निगम ने गरीबों को बांटे फूड पैकेट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में पूरी ताकत से लगा हुआ है. नगर निगम जहां एक ओर साफ सफाई का पूरा ध्यान दे रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए गरीब मजदूरों के खाने पीने का ध्यान रख रहा है. शुक्रवार को नगर निगम का तरफ से गरीब बस्तियों में खाने के पैकेट बांटे गये.

लखनऊ
नगर निगम ने गरीबों को बांटे फूड पैकेट

By

Published : Apr 3, 2020, 5:04 PM IST

लखनऊ: करोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में सरकार और समाजसेवी संस्थाओं के अलावा देश का हर नागरिक अपने स्तर से मदद करने में लगा हुआ है. ऐसे में लखनऊ नगर निगम के जोन 8 के अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने सहयोग से राजधानी के आशियाना इलाके की झोपड़पट्टी में लंच पैकेट बांटकर योगदान कर रहे हैं.

गरीबों को फूड पैकेट दे नगर निगम के कर्मचारी

जोन 8 के जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव ने बताया कि, हम लोग राशन के करीब 5000 पैकेट जिसमें 5 किलो चावल 5 किलो आटा व अन्य खाद्य सामग्री रखकर गरीब बस्तियों में बटवाने की योजना बना रहे हैं.

लखनऊ नगर निगम ने गरीबों को बांटे खाने के पैकेट

साथ ही उन्होंने कहा कि, हम लोग अपने कर्मचारियों के सहयोग से गरीब बस्तियों में लगातार लंच पैकेट बांटने का कार्य कर रहे हैं. आज इसी कड़ी में आशियाना क्षेत्र में स्थित औरंगाबाद खालसा गांव में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों में करीब दो हजार लंच पैकेट बांचे गये. इस अवसर पर अपर आयुक्त अर्चना द्विवेदी भी मौजूद रहीं जिन्होंने अपने हाथों से गरीब मजदूरों में लंच पैकेट वितरण किए.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
नगर निगम करोना कि इस महामारी में लोगों के बचाव के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. गली मोहल्लों में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details