उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम का चला बुलडोजर, सरकारी जमीन से हटा अवैध कब्जा - नगर निगम जोन 3 का दस्ता दल

राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र दाउदनगर चौराहे पर स्थित नगर निगम की जमीन पर रसूखदार लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था. बुधवार को नगर निगम जोन-3 के दस्ते ने अधिकारियों और स्थानीय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया.

etv bharat
नगर निगम ने चलाया बुलडोजर.

By

Published : Dec 23, 2020, 6:08 PM IST

लखनऊ:राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र दाउदनगर चौराहे पर स्थित नगर निगम की जमीन रसूखदार लोगों के द्वारा कब्जा की गई थी, जिसको लेकर नगर निगम जोन 3 का दस्ता दल, नगर निगम के अधिकारी और स्थानीय पुलिस पहुंचकर दोपहर करीब 2 बजे कब्जा की गई 20 हजार स्क्वायर फुट जमीन खसरा संख्या 31,39 और 55 को मुक्त कराया गया.

नगर निगम की जमीन पर डिप्टी कमिश्नर का कब्जा
जोन 3 नगर निगम द्वारा फैजुल्लागंज में स्थित नगर निगम की भूखंडों को रसूखदार लोगों द्वारा कब्जा कर प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा प्लाट को बेच दिया गया था. जिसमें नगर निगम की खसरा संख्या 31 की जमीन को रिजवान पुत्र शाहिद हुसैन द्वारा कब्जा की गई, जो डिप्टी कमिश्नर उत्तरी कंट्रोल रूम में कार्यरत हैं.


वहीं खसरा संख्या 55 को अंशु झा और अनिल भारद्वाज के द्वारा कब्जा की गई, वहीं नगर निगम की जमीन खसरा संख्या 39 को रामचंद्र के द्वारा कब्जा की गई. जिसको लेकर नगर निगम द्वारा कब्जा किए गए लोगों के नाम से नोटिस दी गई. उसके बाद नगर निगम टीम साथ ही दस्ता दल और स्थानीय पुलिस मौके से पहुंचकर बुलडोजर चलाकर अवैध रूप से कब्जा किए गए जमीन को मुक्त कराया गया.

जोन 3 के जोनल अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि बीते कई वर्षों से प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा नगर निगम के जमीन को कब्जा कर लोगों को बेच दिया गया था, नगर निगम जमीनों को बुलडोजर चलवा कर मुक्त कराने का काम किया गया. जमीन को नगर निगम के द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details