लखनऊ : राजधानी में घर-घर कूड़ा उठान की व्यवस्था ठप है. गाड़ियां नहीं पहुंच रहीं हैं. इस पर नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को ईकोग्रीन के खिलाफ कई कार्रवाई की है. उन्होंने प्रति गाड़ी दो हजार रुपए के हिसाब से कुल 74 हजार रुपये जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी भी है.
ईकोग्रीन पर जुर्माना, घर-घर कूड़ा उठाने नहीं पहुंच रहीं थी गाड़ियां
राजधानी लखनऊ में घर-घर कूड़ा उठान की व्यवस्था ठप है. गाड़ियां नहीं पहुंच रहीं हैं. इस पर नगर निगम आयुक्त ने मंगलवार को ईकोग्रीन के खिलाफ कार्रवाई की है. प्रति गाड़ी दो हजार रुपए के हिसाब से कुल 74 हजार रुपये जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है.
दरअसल, घर-घर कूड़ा उठाने के लिए ईकोग्रीन लगभग 30 प्रतिशत घरों से ही कूड़ा उठा रही है. शासन से 220 नई गाड़ियां मिलने के बाद गाड़ियों की कमी दूर गई, लेकिन घरों से कूड़ा न उठने की शिकायत अभी भी आ रहीं हैं. इस मामले को लेकर मंगलवार को नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारियों व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा की. जोन एक और जोन आठ के जोनल अधिकारियों ने ईकोग्रीन की गाड़ियां न पहुंचने से कूड़ा उठान न होने की समस्या बताई. बताया गया कि जोन एक में 25 व जोन आठ में 12 गाड़ियां कूड़ा लेने के लिए पहुंची ही नहीं. इससे कई इलाकों में कूड़ा उठान नहीं हो सका. लोगों की दिनभर शिकायतें आती रहीं. जिसके बाद नगर आयुक्त ने सख्त कार्रवाई करते हुए प्रति गाड़ी दो हजार रुपए जुर्माना निर्धारित किया. कुल 37 गाड़ियों के लिए 74 हजार रुपए जुर्माना वसूल करने का निर्देश दिया है.
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि कूड़ा उठान की व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गाड़ियों की कमी पूरी हो गई तो शत-प्रतिशत कूड़ा उठान हर हाल में सुनिश्चित होना है. उन्होंने ईकोग्रीन के अधिकारियों को भविष्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.