उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: गंदगी देख भड़के नगर आयुक्त, लापरवाह अधिकारियों को नोटिस देकर मांगा जवाब - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ में नगर निगम के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने शहर में गंदगी का अंबार देख जोनल अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. उन्होंने अभी तक 2 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, तो वहीं शहर में गंदगी की भरमार को लेकर जोनल अधिकारियों को नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा है.

lucknow news
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को नोटिस देकर मांगा जवाब.

By

Published : Sep 1, 2020, 11:39 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में नगर निगम का पदभार संभालने के बाद से आईएएस अधिकारी अजय द्विवेदी स्वच्छता अभियान को हकीकत में बदलने के लिए लगातार शहर का निरीक्षण कर रहे हैं. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने अभी तक 2 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, तो वहीं शहर में गंदगी की भरमार को लेकर जोनल अधिकारियों को नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा है.

लखनऊ नगर निगम
सड़कों पर उतरे नगर आयुक्तलखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण देने के लिए दिन-रात सड़कों पर उतर रहे हैं. बता दें कि लखनऊवासियों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए लखनऊ नगर निगम आठ जोनों में काम कर रहा है. बावजूद इसके शहर में बेशुमार गंदगी और तमाम परेशानियों से लोगों को रूबरू होना पड़ता है. शहर की आबादी तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए आईएएस अधिकारी अजय द्विवेदी ने दो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है, तो वहीं गंदगी से भरे लखनऊ शहर के लापरवाह अधिकारियों को नोटिस देकर इसका जवाब भी मांगा है. 8 जगहों का किया औचक निरीक्षणनगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने शहर की 8 जगहों पर औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को तमाम इलाकों में गंदगी और अतिक्रमण से रूबरू होना पड़ा. वे स्वच्छ लखनऊ की हकीकत को देखकर दंग रह गए, जिसको लेकर उन्होंने जोनल अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और उनको हिदायत देते हुए जवाब मांगा है.

इन जोनल अधिकारियों को जारी किया गया नोटिस
जोनल अधिकारी राजेश सिंह, जोनल अधिकारी विद्यासागर यादव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद नईम, देवेंद्र वर्मा और नगर अभियंता सुधीर कुमार कनौजिया को लापरवाही बरतने को लेकर नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा गया है. इसके साथ ही अन्य जोनल अधिकारियों को अपने-अपने इलाकों में सफाई करने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details