उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अशोक सिंघल के नाम से जाना जायेगा बर्लिंगटन चौराहा, इन इलाकों का भी बदला नाम - changed names of many area lucknow

लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) ने शहर के कई इलाकों के नाम को बदलने का फैसला लिया है. अब शहर के प्रमुख चौराहों, तिराहों, पार्कों का नाम बदलकर उनका नाम देश के शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और प्रमुख नेताओं के नाम रखा जायेगा.

नगर निगम
नगर निगम

By

Published : Sep 21, 2022, 4:43 PM IST

लखनऊ : नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) ने शहर के कई इलाकों के नाम को बदलने का फैसला लिया है. अब शहर के प्रमुख चौराहों, तिराहों, पार्कों का नाम बदलकर उनका नाम देश के शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और प्रमुख नेताओं के नाम रखा जायेगा. इन नामों में भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी और विश्व हिन्दू परिषद के नेता रहे अशोक सिंघल के नाम के नाम भी शामिल है.

बर्लिंगटन चौराहे का नाम बदलकर विश्व हिन्दू परिषद के नेता रहे अशोक सिंघल के नाम पर करने का प्रस्ताव पास हुआ है. सर्वोदय नगर में महापौर के निर्देश पर बने द्वार का नामकरण स्वतंत्र वीर विनायक दामोदर सावरकर द्वार, सिकंदराबाद चौराहे का नामकरण वीरांगना उदादेवी वार्ड, मिल एरिया पुलिस चौकी से मीना बेकरी चौराहा का नामकरण इंडियन शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर के नाम पर होगा. इसके अलावा विराम खंड राम भवन चौराहा का नामकरण अमर शहीद मेजर कमल कालिया चौराहा किया गया. संजय गांधी पुरम चौराहे का नामकरण चन्द्रशेखर आजाद चौराहा किया गया.


लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) ने शहर के प्रमुख तिराहों और पार्कों के नाम को भी बदलने का फैसला लिया है, जिसको जल्द ही नगर निगम में सदन में रखा जायेगा. इन जगहों में आलमबाग के टेढ़ी पुलिया तिराहे को खालसा चौक, सरोजनीनगर के आजाद नगर कॉलोनी में पार्क का नाम मंगल पांडेय पार्क, राजाजीपुरम स्थित मिनी स्टेडियम का नाम पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव स्टेडियम, लालबाग स्थित महाराजा सुहेलदेव राजभर की प्रतिमा के पास के चौराहे का नामकरण सुहेलदेव राजभर तिराहा किया गया. आशियाना के मदारी खेड़ा के बगल में स्थित ग्रीन बेल्ट को विकसित कर पूर्व विधायक स्वर्गीय सतीश भाटिया के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें : इस बार क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में लग सकती है परमिट पर मुहर

पिकैडली होटल कानपुर रोड से आशियाना पावर हाउस तक मार्ग का नामकरण दिगम्बर जैन मंदिर किया गया. इसके अलावा निराला नगर लाल कॉलोनी स्थित तिकोनिया पार्क का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर कर पार्क में प्रतिमा स्थापना करने का प्रस्ताव पास किया गया.

यह भी पढ़ें : लॉरेंस गैंग को किसने दी थी बाहुबली विधायक अभय सिंह की हत्या की सुपारी!

ABOUT THE AUTHOR

...view details