लखनऊ: राजधानी में नो-पार्किंग जोन में खड़ी होने वाली गाड़ियों के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. इसको लेकर लखनऊ नगर निगम ने कई बार व्यापारियों के साथ-साथ लोगों को चेतावनी भी दी. इसके बावजूद समस्या का समाधान ना होने के कारण नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने इन गाड़ियों के विरुद्ध अभियान चलाया.
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर राजधानी लखनऊ के प्रवर्तन दस्ते ने शहर के प्रमुख बाजारों और चौराहों पर नो-पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया.इस अभियान के दौरान वाहन स्वामियों से अपने वाहन को नजदीकी पार्किंग में खड़ा करने की अपील भी की गई जिससे आवागमन ना बाधित हो. बता दें कि नो पार्किंग जोन में गाड़ियां खड़ी होने के कारण पूरा शहर जाम से जूझता है. ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने दोपहिया चौपाया वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया
लखनऊ नगर निगम ने अभियान चलाकर वसूला 72,000 का जुर्माना
राजधानी लखनऊ में पार्किंग एक बड़ी समस्या है. ऐसे में बड़ी संख्या में गाड़ियां अवैध रूप से नो-पार्किंग जोन में खड़ी रहती हैं जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ नगर निगम ने अभियान चलाया.
नो पार्किंग जोन में लगाया गया साइन बोर्ड
अवैध पार्किंग से होने वाली समस्या को ध्यान में रखते हुए लखनऊ नगर निगम ने लखनऊ की सभी नो-पार्किंग जोन में पार्किंग स्थलों के एड्रेस और फोन नंबर के साइन बोर्ड लगवाए.जिससे नो-पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले लोग पार्किंग में ले जाकर अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकें और जाम की समस्या से निजात मिल सके.
जोन 1 में 72 वाहनों का चालान
नगर निगम द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत संयुक्त नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार ने 72 वाहनों से 72,000 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया. इसके साथ ही व्यापारियों को अपनी दुकानों के सामने भी गाड़ी ना खड़ी करने का निर्देश भी दिया गया. जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके.