लखनऊ: नगर निगम गृह कर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत शुल्क न जमा करने वाले भवनों को सील किया जा रहा है. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने सभी जोनल अधिकारी, राजस्व निरीक्षक के साथ वसूली को लेकर बैठक की. इस बैठक में लापरवाह राजस्व निरीक्षकों को फटकार भी लगाई गई.
लखनऊ नगर निगम गृह कर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ चला रहा अभियान - लखनऊ खबर
लखनऊ नगर निगम गृह कर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत शुल्क न जमा करने वाले भवनों को सील किया जा रहा है. वहीं नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम 30 लाख भवनों से वसूली नहीं कर पा रहा है.
![लखनऊ नगर निगम गृह कर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ चला रहा अभियान लखनऊ नगर निगम गृह कर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ चला रहा अभियान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10133830-1018-10133830-1609882279861.jpg)
30 लाख भवनों से नहीं हो पा रही वसूली
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ नगर निगम में 56 लाख घर हैं, जिसके सापेक्ष नगर निगम 26 लाख भवनों से ही टैक्स वसूल रहा है. 30 लाख भवनों से वसूली न होने के कारण नगर आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों को प्रतिदिन निरीक्षकों की समीक्षा करते हुए मुख्यालय में रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया.
जोन 1 के दो राजस्व निरीक्षकों पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने जोन-1 के दो राजस्व निरीक्षक ओबैदुर रहमान और भोला नाथ के खिलाफ चार्जशीट जारी करते हुए विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिया है. इसके साथ ही जोन 6 के समस्त कर निरीक्षकों की वसूली 40 प्रतिशत से कम होने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी की गई है.