उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ नगर निगम का बजट स्थगित, जानें क्या रहा कारण

By

Published : Mar 22, 2021, 1:50 AM IST

राजधानी लखनऊ के नगर निगम में बजट पेश किया जाना था, लेकिन इस बजट को कई गलतियों के कारण आज स्थगित कर दिया गया. अब यह बजट 23 मार्च मंगलवार को पेश किया जाएगा.

लखनऊ नगर निगम.
लखनऊ नगर निगम.

लखनऊःराजधानी लखनऊ के नगर निगम में बजट पेश किया जाना था, लेकिन इस बजट को कई गलतियों के कारण आज स्थगित कर दिया गया. अब यह बजट 23 मार्च मंगलवार को पेश किया जाएगा. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने इस बजट को बनाने वाले लापरवाह लेखा अधिकारियों को नोटिस भी जारी किया है.

लखनऊ नगर निगम का बजट स्थगित.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि नगर निगम के इस बजट में नगर निगम की जिम्मेदारी बढ़ गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए एक्चुअल बजट बनाने की भी बात हुई थी. समिति के बनाए बजट पर नगर आयुक्त ने साइन तो कर दिए, पर उसे पढ़ा नहीं था. इस बजट में कई कमियां पाई गई हैं. इसी कारण आज बजट को स्थगित कर दिया गया. इस बजट में सुधार करके 23 मार्च को पुनः इसे पेश किया जाएगा.दोषियों से मांगा गया स्पष्टीकरणनगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि कार्यकारिणी बजट की रूपरेखा बनाने वाले लोग जिम्मेदार हैं. उनके कारण इस बजट में काफी गलतियां रही हैं. इस कारण लेखा अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. अब 2 दिन बाद इस बजट को सुधार कर पुनः पेश किया जाएगा.यह भी पढ़ेंःअंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा है योजनाओं का लाभ- संयुक्ता भाटिया



वित्त और जलकल में थीं अनियमितताएं
ईटीवी भारत से बातचीत में नगर निगम कार्यकारिणी की सदस्य रूपाली गुप्ता ने कहा कि इस कार्यकारिणी बजट में वित्त विभाग और जलकल में काफी अनियमितताएं थीं. वास्तविक आय-व्यय में भी काफी गड़बड़ियां थीं. मूल प्रावधान में भी गड़बड़ियां पाई गईं. इसके कारण इस बजट को स्थगित कर दिया गया है. अगला बजट मंगलवार को सुधार करके पुनः प्रस्तुत किया जाएगा.


पार्षदों के कोटे हुए कम
इस बजट में किसी भी तरह के टैक्स का कोई भार लखनऊ की जनता पर नहीं डाला या जाएगा. हालांकि, पार्षदों को मिलने वाली विकास निधि को एक करोड़ 15 लाख को घटाकर 50 लाख किए जाने की बात है. इस बात को लेकर पार्षद विरोध भी कर सकते हैं. इस कारण यह बजट स्थगित किया गया है.

2 दिन पूर्व हुई थी अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक
लखनऊ नगर निगम अपने इस बजट को लेकर बहुंत गंभीर है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 18 मार्च को लखनऊ नगर निगम मुख्यालय में लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ. शकुंतला विश्वविद्यालय सहित कई विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की गई थी. इसमें कर नगर निगम बजट आने से पूर्व आय और व्यय पर विचार विमर्श किया गया था. इसके साथ ही लखनऊ नगर निगम की आय बढ़ाने और व्यय को कम करने पर भी चर्चा की गई थी. बावजूद इसके नगर निगम के बजट में कमियां पाई गई हैं.

बताते चलें कि लखनऊ नगर निगम का बजट आज पेश किया जाना था. लगभग सवा घंटे चली इस बैठक में बजट में बहुत सी कमियां पाई गईं. इसके कारण इस बैठक को स्थगित कर दिया गया है. अब 23 मार्च को नगर निगम का बजट पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details