लखनऊ:राजधानी के नगर निगम का रविवार को बजट सत्र बुलाया गया. इसमें संशोधित बजट के विषय में चर्चा की गई. वहीं काफी हंगामे के बाद संशोधित बजट को मंजूरी मिली.
- नगर निगम के बजट सत्र की अध्यक्षता महापौर संयुक्ता भाटिया ने की.
- सत्र में नगर निगम आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी के साथ अपर नगर आयुक्त अमित कुमार भी मौजूद रहे.
- बजट सत्र की शुरुआत हंगामा से हुई.
- सत्र के शुरू होने से पहले दो पार्षदों के बीच कुर्सी को लेकर हंगामा हुआ.
- वहीं एक पार्षद की सदस्यता को लेकर समाजवादी पार्टी के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया.
- हंगामे के बावजूद लखनऊ नगर निगम का संशोधित बजट पारित किया गया.
- इसमें किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया गया है.