लखनऊ: विगत वर्ष पूरे देश में फैले कोरोना संक्रमण से देश की अर्थव्यवस्था भले ही प्रभावित हुई हो, लेकिन लखनऊ नगर निगम पर कोविड-19 का असर नहीं पड़ा. यही कारण है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 की अपेक्षा वित्तीय वर्ष 2020-21 में लखनऊ नगर निगम को 64 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. यह नगर निगम के लिए शुभ संकेत है.
जानकारी देते मुख्य कर निर्धारण अधिकारी. बता दें कि लखनऊ नगर निगम ने बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत लखनऊ नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2019-20 की अपेक्षा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 64 करोड़ रुपये अधिक की राजस्व वसूली की. इस वसूली अभियान में ऑनलाइन वसूली में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है और बड़ी संख्या में लोगों ने ऑनलाइन टैक्स जमा किया.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 की अपेक्षा वित्तीय वर्ष 2020-21 में लखनऊ नगर निगम को 64 करोड़ का फायदा मिला है. जिस तरह से पूरे देश में कोविड-19 फैला है, ऐसे में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन टैक्स भी जमा किया है. ऑनलाइन टैक्स जमा करने पर उपभोक्ताओं को भी नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़ते और नगर निगम को शुल्क भी मिल जाता है. ऐसे में दोनों पक्षों को फायदा मिलता है. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि राजधानी लखनऊ के साढ़े चार लाख से अधिक उपभोक्ताओं को टैक्स जमा करने के लिए मैसेज भेजा जा रहा है, जिससे यह लोग अपना टैक्स जमा कर दें.
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में जहां 37 हजार उपभोक्ता ने ऑनलाइन टैक्स जमा किया था, वहीं वित्तीय वर्ष 2020-21 में 96 हजार उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन टैक्स जमा किया है.