लखनऊ : नगर निगम की कार्यकारिणी की गुरुवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इस बैठक में शहर के कई वार्डों के नाम बदले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही नगर निगम सीमा में चल रही कई व्यवसायिक गतिविधियों पर शुल्क लगाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. गुरुवार को महापौर संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. बैठक में टैम्पों, बस समेत सार्वजनिक वाहनों के संचालन के साथ कुछ व्यावसायिक गतिविधियों का लाइसेंस बनाने के लिए उपविधि तैयार करने पर सहमति बनी. बैठक में नगर निगम के कर्मचारियों के लिए गृह कर, जल कर को माफ किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया. जिसका कर्मचारियों ने स्वागत किया.
इन वार्डों के बदल दिए गए
- फैजुल्लागंज प्रथम का नाम महा ऋषि नगर वार्ड किए जाने पर लगी मुहर
- फैजुल्लागंज थर्ड का नाम हुआ डॉ. केशव नगर
- फैजुल्लागंज 4 का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर
- जानकीपुरम वार्ड नंबर 1 का नाम भाऊराव देवरस नगर
- हैदरगंज वार्ड दो का नाम बुद्धेश्वर नगर
- अयोध्या दास वार्ड नंबर 2 का नाम राम प्रसाद
यह अहम फैसले भी लिए गए
- आर्यनगर में नगर निगम की डिस्पेंसरी को नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के संचालन के लिए एक रुपये प्रतिवर्ष टोकन मनी पर सीएमओ को दी जाएगी.
- सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन के लिए नगर निगम द्वारा उपलब्ध जमीन के संबंध में उच्च न्यायालय की तरफ से मेडीएटर द्वारा कराए गए सेटेलमेंट का पालन होगा.
- मोहन मार्केट में आवंटित दुकानों को आवंटियों के पक्ष में विक्रय किए जाने कार्यकारिणी उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में गठित समिति की रिपोर्ट पर प्रस्ताव शासन को जाएगा.