लखनऊ: गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही संचारी रोग की संभावनाएं बढ़ने लगती हैं. तमाम बीमारियां, गंदगी और मच्छर पनपने लगते हैं. इन संचारी रोगों को रोकने के लिए 1 मार्च से लखनऊ नगर निगम जोन 3 और स्वास्थ्य विभाग की 150 लोगों की टीम मिलकर बड़े स्तर पर संवेदनशील इलाके जैसे फैजुल्लागंज आदि में एंटी लार्वा का छिड़काव करेगी. इस दौरान टीम खाली प्लाट और सड़कों की सफाई के साथ जन जन जागरूकता रैली निकालकर अभियान चलाने जा रहे हैं. जिससे संचारी रोगों की रोकथाम हो सके.
संचारी रोगों की रोकथाम में जुटी लखनऊ नगर निगम और स्वास्थ विभाग की टीम - संचारी रोग
गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही संचारी रोग की संभावनाएं बढ़ने लगती हैं. इसको रोकने के लिए लखनऊ नगर निगम 1 मार्च से संवेदनशील इलाके जैसे फैजुल्लागंज आदि में एंटी लार्वा का छिड़काव करेगी.
जोनल अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि इस मौसम में तमाम संचारी रोग उपजने लगते हैं और फैजुल्लागंज का इलाका पहले से ही संचारी रोगों की दृष्टि से संवेदनशील रहा है. यहां पर डेंगू मलेरिया और अन्य बीमारियां बहुत जल्दी घर बना लेती हैं. इन सभी संचारी रोगों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर जन जागरूकता रैली, प्लाट, सड़कों और एंटी लार्वा का छिड़काव बड़े स्तर पर करने का प्लान बनाया है. जिसे 1 मार्च से शुरू किया जाएगा. फैजुल्लागंज की हर सड़क, गली, मोहल्ले और वार्ड में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी सभी मिलकर करीब 150 लोग इस कार्य को पूरा करेंगे. राजेश सिंह ने कहा कि उम्मीद है कि इस प्रयास से संचारी रोगों की रोकथाम हो सकेगी.