घाटों पर लकड़ी की पर्याप्त व्यवस्था, नगर निगम कर रहा मॉनिटरिंग - लखनऊ में कोरोना से मौत
लखनऊ में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. श्मशान घाटों पर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार कराने के लिए घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा. घाटों पर लकड़ियों की भी समस्या है. वहीं लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम के पास लकड़ियों का पर्याप्त स्टॉक है
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में लगातार इस संक्रमण से मौतें भी हो रही हैं और यही कारण है कि श्मशान घाटों पर लंबी-लंबी लाइनें भी लग रही हैं. लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार कराने के लिए घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा. घाटों पर लकड़ियों की भी समस्या है, जिसे ध्यान में रखते हुए दूसरे जनपदों से लकड़ियां मंगाई गई है. इन खबरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर निगम ने इन घाटों की कमान संभाल ली है.
लखनऊ के भैसा कुंड और गुलाला घाट पर अंतिम संस्कार करने वाले लोगों की लंबी लंबी लाइनें लग रही है. इसके साथ ही पिछले दो दिनों से इन घाटों पर लकड़ियों की भी काफी समस्या हो रही थी और यही कारण है कि दूसरे जनपदों से भी लकड़ियां मंगानी पड़ी.
नगर आयुक्त ने किया घाटों का दौरा अधिकारियों को दिए निर्देश
श्मशान घाटों पर लकड़ियों की कमी की सूचना आने के बाद लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने भैसा कुंड और गुलाला घाट का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके साथ ही इन घाटों पर अतिरिक्त प्लेटफार्म का भी निरीक्षण किया. घाटों पर उपस्थित जनता को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम के पास लकड़ियों का पर्याप्त स्टॉक है. ऐसे में लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.