लखनऊ: पारदर्शी एवं आत्मनिर्भर प्रशासन व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने और नगर निकायों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए किए गए कार्यों के सम्बंध में लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को एलेट्स अवॉर्ड्स ऑफ डिजिटल एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया.
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशन में लखनऊ नगर निगम द्वारा पारदर्शी और आत्मनिर्भर प्रशासन व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए एवं नगर निकायों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के फैसले लिए गए. इसके साथ ही विभिन्न रुकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने के भी निर्णय लिए गए.
आयुक्त अजय द्विवेदी को अवॉर्ड्स ऑफ एक्सीलेंस से किया गया सम्मानित. डोर-टू-डोर सफाई व्यवस्था पर हुआ काम नगर आयुक्त के निर्देशन में नगर निगम लखनऊ द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, स्वनिधि योजना, गोमय दीपक, लखनऊ वन एप, प्रचार नीति, कर आच्छादन, नगर निगम की निष्प्रयोज्य सम्पतियों का लाभकारी प्रयोग, मिशन शक्ति, वेंडिंग जोन आदि योजनाओं को सफल बनाया गया.
हर वर्ष दिया जाता है यह सम्मान
इलेक्ट्स टेक्नोमीडिया द्वारा हर वर्ष आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था, डिजिटल गवर्नेंस, अर्बन डेवलपमेंट, क्लीन टेक्नोलॉजी, स्वच्छता समाधान आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और नए विचारों को प्रोत्साहन देने के लिए एलिट्स नॉलेज एक्सचेंज समिट में प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष भारत में कुल 29 लोगों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया.