लखनऊः जिले के 5 लाख से ज्यादा गृह स्वामियों के लिए अच्छी खबर है. ETV Bharat से खास बातचीत के दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने साफ किया है कि अभी कोई हाऊस टैक्स नहीं बढ़ाया जाएगा. यह भी स्पष्ट कर दिया कि इस संबंध में कोई प्रस्ताव भी नहीं है. उन्होंने कहा है कि, हाऊस टैक्स बढ़ाने का फैसला नगर निगम सदन करेगा. अभी इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है. लखनऊ में 5 लाख से ज्यादा गृह स्वामी हैं. जिनसे हाऊस टैक्स लिया जाता है. बीते दिनों लगातार अटकलें लगाई जा रही थी कि हाऊस टैक्स में बढ़ोतरी की जाएगी. नगर निगम सदन से यह प्रस्ताव पास न होने के बाद प्रशासन के स्तर पर सीधे इसे शासन को भेजने की तैयारी थी लेकिन, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने पद संभालते ही इसको लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है.
अधिकारी और कर्मचारियों को सीयूजी नहीं होगा बंद:आईएएस इंद्रजीत सिंह ने जून के अन्तिम सप्ताह में लखनऊ नगर आयुक्त के रूप में जिम्मेदारी संभाली है. इससे पहले वह गोरखपुर में सीडीओ के पद पर कार्यरत थे. लखनऊ में आते ही उन्होंने यहां कि कार्यप्रणाली में सुधार करने की कवायद शुरू कर दी है. ETV Bharat के सवाल का जवाब देते हुए इंद्रजीत सिंह ने कहा कि , कार्यप्रणाली को बदला जा रहा है. सभी अधिकारी और कर्मचारियों को फिल्ड पर उतारने का फैसला लिया है. सभी के सीयूजी नम्बर हमेशा ऑन रहेंगे. उन्हें न केवल जनता की सुननी होगी बल्कि उनकी समस्या का निस्तारण कर जानकारी भी उपलब्ध करानी होगी. लगातार इनकी मोनिटरिंग की जा रही है.
लखनऊ के 5 लाख से ज्यादा गृहस्वामियों को राहत, नगर आयुक्त ने किया यह बड़ा ऐलान - single use plastic
लखनऊ में 5 लाख से ज्यादा गृह स्वामी हैं, जिनसे हाऊस टैक्स लिया जाता है. इसे लेकर नगर आयुक्त ने एक बड़ा फैसला किया है.
लखनऊ के गृहस्वामियों को राहत