उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः इंदिरा नगर इलाके का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, गंदगी देख भड़के - लखनऊ में निरीक्षण के बाद कार्रवाई

लखनऊ नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने शहर के इंदिरा नगर क्षेत्र में निरीक्षण किया. इस दौरान कई जगह गंदगी और अव्यवस्था पाए जाने पर कई अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए.

etv bharat
निरीक्षण

By

Published : Oct 7, 2020, 2:44 AM IST

लखनऊः नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को इन्दिरा नगर क्षेत्र के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड का स्थलीय निरीक्षण किया. भ्रमण के दौरान कहीं कूड़ा जलता हुआ मिला तो कहीं नालियां कूड़े से पटी नजर आईं. उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों को जमकर फटकार लगायी. काम में लापरवाही बरतने पर सफाई सुपरवाइजर को बर्खास्त करने, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने और कर अधीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये.

निरीक्षण के दौरान समुद्दीपुर चौराहे पर ओंकार नाथ गुप्ता द्वारा नगर निगम के विरूद्ध तेज आवाज में अभद्र भाषा में टिप्पणी करने तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया गया. नगर आयुक्त के निर्देश पर थाना गाजीपुर ले जाकर मुकदमा दर्ज कराये जाने की कार्रवाई की गई. इन्दिरा नगर बी-ब्लॉक से समुद्दीपुर जाने वाले मार्ग पर पूजा ब्यूटी पार्लर के सामने कूड़ा जलता हुआ पाया गया. यहां जगह-जगह मलबा एवं कूड़ा नजर आया.

फुटपाथ पर कई बड़े मोबाईल जनरेटर रखे थे. सम्राट एसएमएस द्वारा सड़क फुटपाथ के किनारे भवन निर्माण सामग्री एकत्रित कर गंदगी फैलायी जा रही थी. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विगत कई दिनों से इस क्षेत्र में सफाई कार्य नहीं कराया गया है. नगर आयुक्त ने सफाई कार्य के पर्यवेक्षण के लिए तैनात सफाई सुपरवाइजर से नियमित रूप से सफाई कार्य न कराये जाने के कारण व्याप्त गंदगी के सम्बन्ध में पूछा. उत्तरदायी सफाई कर्मचारी की हदबंदी मांगे जाने पर वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका. सफाई कार्यो में लापरवाही बरतने के लिए सफाई सुपरवाइजर रवि कुमार को सेवा से बर्खास्त किये जाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये हैं.

सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान बस्तौली स्थित बी-ब्लॉक मार्केट के पीछे कब्रिस्तान की खाली भूमि पर वस्तुओं के रैपर एवं पालीथीन एकत्रित होने के कारण गंदगी पाई गई. इन्दिरा नगर बी-ब्लाक फ्रेण्डस मार्केट स्थित राम आसरे स्वीट हाऊस एवं अन्य दूकानदारों द्वारा खान-पान की दूकान संचालित कर गंदगी फैलायी गई थी. इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त के पहले दिए गए निर्देशों का अनुपालन न करने पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए निर्देश दिए.

कर अधीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि
बस्तौली कब्रिस्तान भूमि पर निष्प्रयोज्य जीप वैन एवं ठेला आदि खड़े पाये गये. इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर मौेके पर उपस्थित गैंगमैन (प्रवर्तन विभाग) को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा कर अधीक्षक जोन-7 आर एस कुशवाहा को लापरवाही बरतने के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान किये जाने के निर्देशित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details