उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जोन 6 के 16 अधिकारियों पर गिरी गाज, संस्था पर 3 लाख 30 हजार का जुर्माना

राजधानी लखनऊ में मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक साफ-सफाई में लापरवाही बरतने पर जोन 6 में तैनात 16 अधिकारियों पर गाज गिरी है. नगर आयुक्त ने इनमें से कुछ के वेतन को रोकने तो कुछ के वेतन काटने के आदेश दिए हैं.

lucknow municipal corporation
लखनऊ नगर निगम.

By

Published : May 6, 2021, 8:42 AM IST

लखनऊ :राजधानी के चौक, बालागंज, दुबग्गा व हेरिटेज जोन में मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक साफ-सफाई में लापरवाही बरतने पर जोन 6 में तैनात 16 अधिकारियों पर गाज गिरी है. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने उनके वेतन रोकने और काटने के आदेश दिए हैं. साथ ही कार्यदायी संस्था मेसर्स अमृता इंटर प्राइजेज पर 3 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जोन 1 व 6 के जोनल अधिकारियों को चेतावनी दी गई.

सड़कों पर गंदगी.

बुधवार को राजधानी के पुराने इलाके की ऐतिहासिक धरोहरों का निरीक्षण करने के लिए निकले अजय द्विवेदी जोन 6 में सड़कों से गलियों तक फैली गंदगी को देखकर भड़क गए. नगर आयुक्त को हेरिटेज जोन से लेकर कुड़ियाघाट, बुद्धा पार्क, अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर, केजीएमयू, रूमी गेट, कोनेश्वर मंदिर चौराहा से बालागंज चौराहा और फिर वहां से दुबग्गा व एरा हॉस्पिटल के इलाकों में गंदगी ही गंदगी दिखाई दी.

सड़कों पर गंदगी.


काटा गया वेतन

कोनेश्वर चौराहा से बालागंज और दुबग्गा की कॉलोनियों की मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक गंदी, कूड़ा और मलबा का ढेर को हटाने में लापरवाही करने वाले अवर अभियंता रजनीश एवं सफाई एवं खाद निरीक्षक रामजीत पाण्डेय का एक सप्ताह का वेतन और सफाई सुपरवाइजर अमित कुमार का एक महीने का वेतन काटा गया. इन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया.

रोका गया वेतन

निरीक्षण के दौरान बुद्धा पार्क के सामने स्थित अटल बिहारी वाजपेयी कंवेंशन सेंटर, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी चौराहा तक सड़क के दोनों तरफ बेशुमार गंदगी मिलने पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक सचिन प्रकाश सक्सेना का अगले आदेश तक वेतन रोक दिया गया है और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. हेरिटेज जोन से लेकर रूमी गेट तक गंदगी मिलने पर क्षेत्र के सफाई निरीक्षक मोहम्मद तैय्यब, संतोष यादव, सुपरवाइजर रामलाल व मुकेश का भी वेतन रोक दिया गया है. छत्ते वाले पुल से डालीगंज इलाके में गंदगी मिलने पर राकेश, रितेश व संजीव का एक दिन का वेतन काटा गया.


सड़कों पर गंदगी.


सफाई निरीक्षक राजेश कुमार, आशीष पाण्डे को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. साथ ही टीम में शामिल न होने पर कर अधीक्षक अधिकारी महेंद्र कुमार, संतोष कुमार व कुलदीप अवस्थी का एक माह का वेतन काटा गया.

ये भी पढ़ें :महापौर संयुक्ता भाटिया ने की अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक

जोन एक में भी मिली गंदगी

यही हाल जोन एक में भी देखने को मिला है. बालू अड्डा मलिन बस्ती में सड़क किनारे अत्याधिक मात्रा में नालियों से निकाली के सिल्ट ढेर होने के कारण जोनल अधिकारी को चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details