लखनऊ: नगर निगम के नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध चलाये जा रहे वसूली अभियान के अंतर्गत मंगलवार को कार्रवाई की गई. इस दौरान तीन जोनों में अभियान चलाते हुए 72,36,347 रुपये का गृहकर बकाया होने पर गेस्ट हाउस समेत सात भवनों को सील कर दिया गया और लाखों रुपये का कर वसूला गया.
जोनल अधिकारी जोन-1 के नेतृत्व में महात्मा गांधी वार्ड में क्षीरसागर प्लाजा स्थित भ.सं.12/204/एसएफसीसी तथा 12/204/टीएफसीसी कैन्ट रोड से दस लाख रुपये की वसूली की गयी. सतीश सूद के भ.सं. 12/144सीसी-1 से रु. 30,805/-, पी.आर. दुबे के भ.सं. 47/07 सीसी (47/11) से दो लाख, भगवती प्रसाद तिवारी के भ.सं. 16/018/04(16/20) से रु. 80,000, सूफीयाना बेगम के भ.सं. 14/सी/113सी (415ए/सीसी) से 55 हजार की वसूली की गयी. इसके अलावा अतिरिक्त विधान सभा मार्ग स्थित बॉम्बे प्लाजा के भ.सं. 47/022/003 तथा शाहीदा परवीन के भ.सं. 12/211(072बी) द्वारा मौके पर गृहकर जमा न करने के कारण सील कर दिया गया. अभियान में कर अधीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक, प्रवर्तन दल व अन्य 296 का स्टाफ मौके पर उपस्थित रहा.
जोनल अधिकारी, जोन-4 सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गोमती नगर में अभियान चलाया गया. राजीव गांधी वार्ड में भ.सं. 4/163 विवेकखंड से 2,57,617 रुपये-, भ.सं. 2/456 विवेकखंड से रु. 2,63,477/- भ.सं. 3/109 विवेकखंड से रु. 2,31,346/-, भ.सं. 617/1/114 विजयखंड से रु. 80,762/- की वसूली की गई. इसके अतिरिक्त भ.सं. ई-1/217 विनयखंड पर बकाया रु. 1,66,420/-, रफी अहमद किदवई वार्ड में भवन संख्या 2/62 विशालखंड पर बकाया रु. 26,15,557 तथा चिनहट प्रथम वार्ड में भ.सं. 1/055सी पर बकाया रु. 9,46,029/- होने तथा मौके पर भुगतान न करने पर भवन को सील किया गया. अभियान में कर अधीक्षक राजेन्द्र पाल, राजू गुप्ता, राजस्व निरीक्षक, अन्य स्टाफ 296 टीम के साथ मौजूद रहा. जोनल अधिकारी, जोन-6 अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में चलाये गये वसूली अभियान के अंतर्गत भवानीगंज वार्ड में स्थित भ.सं. 292/306 यूनिवर्सल गेस्ट हाउस पर गृहकर रु. 21,75,667/-, भ.सं. 292/173 मेरूलाल पर बकाया रु. 13,32,674 होने तथा मौके पर भुगतान न होने पर भवनों को सील करने की कार्रवाई की गई. इसके अतिरिक्त अन्य भवनों से रु. 3,17,000/- गृहकर की वसूली की गयी. अभियान में जोन-6 कर अधीक्षक चंद्रशेखर यादव, कुलदीप अवस्थी, राजस्व निरीक्षक व अन्य टीम मौजूद रही.
लखनऊ: गृहकर बकाया होने के कारण गेस्ट हाउस समेत 7 भवनों किए गए सील - गृहकर बकाया 7 मकान सील
लखनऊ के नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर नगर निगम लगातार गृहकर के बकायेदारों पर कार्रवाई कर रहा है. मंगलवार को लाखों की गृहकर वसूली की गई. इसके साथ ही गेस्ट हाउस सहित 7 भवनों को सील कर दिया गया.
भवनों को सील करते नगर निगम के कर्मचारी
इस संबंध में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि बुधवार तक 10 प्रतिशत तक छूट है इसका लाभ शेष भवन स्वामी जिन्होंने अपना गृहकर अभी तक जमा नहीं किया है वे अपना गृहकर जमा कर 10 प्रतिशत छूट का लाभ उठा सकते हैं.