उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए नगरीय निकायों के लिए शुरू होगी 'मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना' - cm yogi Announcement

लखनऊ में बने नए क्षेत्रों में प्राथमिक नगरीय सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़ा निर्णय लिया. नए नगरीय निकायों के लिए सीएम ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना शुरू की.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jul 28, 2022, 6:56 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में नवसृजित, विस्तारित अथवा उच्चीकृत नगरीय निकायों के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस अवसर पर उन्होंने नवसृजित नगर निकायों के लिए मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना की घोषणा की. इस योजना के तहत नए नगर निकायों का नए सिरे से विकास किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने इन घोषणाओं को अमल में लाने की दी हिदायत


■ प्रदेश के समग्र विकास के लिए शहरीकरण एक अहम आयाम है. हाल के दिनों में व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए विभिन्न नगरीय निकायों की सीमा विस्तार की कार्यवाही हुई है, साथ ही कई नए नगरीय निकाय भी गठित हुए हैं. अब इन क्षेत्रों में बुनियादी नगरीय सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किया जाना आवश्यक है.

■ नवसृजित, विस्तारित अथवा उच्चीकृत नगरीय निकायों में मूलभूत नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए 'मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना' प्रारंभ करने की तैयारी करें. यह योजना इन नवीन नगरीय क्षेत्रों में सीवरेज, पेयजल, पार्किंग, स्वच्छता, चौराहों का सुंदरीकरण, मार्ग प्रकाश, सामुदायिक केंद्र, सड़क निर्माण, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना के लिए उपयोगी होगी. इस सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही तेजी से पूरी की जाए.

इसे भी पढ़े-यूपी ब्यूरोक्रेसी में बदलाव: मंत्रियों की नाराजगी के बाद सरकार करेगी जल्द बड़े फेरबदल

■ 'मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना' के तहत होने वाले कार्यों की सूक्ष्मता से मॉनीटरिंग की जानी चाहिए. कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता होनी चाहिए. बदलाव ऐसा हो कि आम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव हो. लोगों को सुखद अनुभव हो. निर्माण एवं विकास कार्यों में नवाचार प्री फैब/प्री कॉस्ट कंक्रीट निर्माण तकनीक का उपयोग किया जाना चाहिए.

■ क्षेत्रीय जरूरत के मुताबिक नवीन नगरीय निकायों के सृजन, सीमा विस्तार के प्रस्ताव यथाशीघ्र प्रस्तुत करें. प्रस्ताव तैयार करते समय क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की भावना का ध्यान रखा जाए.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details