लखनऊ :उत्तरप्रदेश की राजधानी में भी मॉडलिंग का झांसा देकर युवतियों के यौन उत्पीड़न और पैसे की उगाही का धंधा फल-फूल रहा है. ऐसा ही एक मामला लखनऊ के चौक थाना एरिया में सामने आया है, जहां एक युवती को मॉडल बनने का सपना देखना भारी पड़ गया. मॉडल बनने के झांसे में आकर लड़की ने अपनी नग्न तस्वीरें ब्लैकमेलर के हवाले कर दी (girl sent nude pictures to blackmailer). इसके बाद वह फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती से रुपयों की डिमांड करने लगा. जब युवती ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो ब्लैकमेलर ने सोशल मीडिया फोटो वायरल कर दी. पीड़िता ने चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
मॉडल बनने के चक्कर में ब्लैकमेलर को भेज दीं नग्न तस्वीरें, वायरल होने पर पुलिस से की शिकायत - ब्लैकमेलर को भेज दीं नग्न तस्वीरें
मॉडलिंग के चक्कर में लखनऊ की एक लड़की ने ऐसी गलती कर दी, जिसका खमियाजा उसे परेशानी से चुकानी पड़ रही थी. इस लड़की ने बहकावे में आकर अपनी नग्न फोटो ब्लैकमेल करने वाले को भेज दी (lucknow modeling blackmail). उस ब्लैकमेलर ने फिर उस फोटो के बहाने उसकी जीना हराम कर दिया.
हुसैनाबाद की रहने वाली कोमल (बदला हुआ नाम)मॉडलिंग में अपना कैरियर बनाना चाहती थी. इसके लिए वह काफी प्रयत्न कर रही थी. इस बीच 6 नवंबर की शाम एक युवक ने उसको फोन किया. फोन करने वाले युवक ने अपना परिचय उसकी करीबी दोस्त के बॉस के तौर पर दिया. उस युवक ने कोमल को मॉडलिंग के लिए प्रोजेक्ट ऑफर किए. साथ ही वर्क फ्रॉम होम काम करने का ऑफर दिया. युवक के बात सुनकर कोमल झांसे में आ गई और प्रोजेक्ट को स्वीकार कर लिया. इसके बाद फोन करने वाले युवक ने बॉडी चेक के नाम पर उसकी निर्वस्त्र फोटो मांगी. काम मिलने की लालच में युवती ने भी नग्न और अंडर गारमेंट पहने हुए फोटो उस युवक से शेयर कर दी.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि फोटो शेयर करने के दूसरे ही दिन फोटो मांगने वाले ने कॉल की और पैसों की डिमांड की. युवती ने रुपये देने से मना कर दिया. इस पर कॉल करने वाले ने उसकी निर्वस्त्र फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. जब पीड़िता ने पैसे नहीं दिए तो अगले दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसके नग्न फोटो शेयर भी करने लगा. चौक इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल की मदद से पीड़िता की तस्वीरें वायरल करने वाले की पहचान की जा रही है.
पढ़ें : लॉरेंस गैंग से बोल रहा हूं...5 लाख न दिए तो लाश जाएगी घर, मेरठ में टीचर को मिली धमकी